ये है आशिक मिजाज मामी! 10 साल छोटे भांजे को दे बैठी दिल, इस कदर दीवानी कि पति-बच्चों को छोड़ दिया

Published : Dec 22, 2022, 02:00 PM ISTUpdated : Dec 22, 2022, 05:04 PM IST
ये है आशिक मिजाज मामी! 10 साल छोटे भांजे को दे बैठी दिल, इस कदर दीवानी कि पति-बच्चों को छोड़ दिया

सार

कहते हैं प्यार में इंसान सब भूल जाता है, चाहे फिर घरवालों के खिलाफ ही क्यों ना जाने पड़े। राजस्थान के चुरू से एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां 29 साल की मामी को 10 साल छोटे भांजे से प्यार हो गया। महिला ने आशिकी में इतना डूब गई कि उसने अपने पति और बच्चों को तक छोड़ दिया।

सीकर. राजस्थान के चुरू जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 29 साल की विवाहिता को अपने से 10 साल छोटे महज 19 साल के भांजे से प्यार हो गया। यह प्यार भी अचानक नहीं हुआ दोनों के बीच पिछले करीब 4 साल से अफेयर चल रहा था। दोनों ने कई बार सोचा कि शादी भी कर ले लेकिन बात नहीं बनी तो विवाहिता अपने तीन बच्चों को छोड़कर अपने आशिक के पास आ गई। इसके बाद जब पति ने धमकी दी तो एसपी से सुरक्षा मांगी है ।

से सोयल और नजरीना के बीच ऐसे बढ़ीं नजदीकियां
दरअसल सीकर निवासी नजरीना की शादी आज के करीब 7 साल पहले सीकर में समीर नाम के एक युवक से हुई थी । समीर की बड़ी बहन का एक लड़का सोयल है। जो करीब 4 साल पहले अपने ननिहाल सीकर गया था। यहीं से सोयल और नजरीना के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी। देखते ही देखते दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। अब प्यार की चाहत में दोनों साथ रहना चाहते थे। लेकिन घरवाले उनकी शादी के लिए तैयार नहीं हुए। तो नजरीना अपने तीन बच्चों को पति समीर के पास ही छोड़ कर सोयल के पास रतनगढ़ आ गई। लेकिन यहां आते ही उसे धमकियां मिली।

प्यार किया तो डरना क्या...मांगी पुलिस से सुरक्षा
पहले तो सोयल और नजरीना ने अपने रिलेशनशिप का सर्टिफिकेट बनवा लिया। और अब उन्होंने एसपी के पेश होकर खुद की सुरक्षा की मांग की है। दोनों का कहना है कि कुछ भी हो उन पर कोई कितने ही जुल्म क्यों न करें लेकिन वह दोनों तो हमेशा साथ ही रहने वाले हैं। फिर चाहे उनके घर वाले भी उन्हें अपनाए या नहीं। महिला भांजे के प्यार में इतना डूब चुकी है कि उसे अपने मासूम बच्चों की याद तक नहीं आती है। 

यह भी पढ़ें-सवा लाख सैलरी वाला ये प्रोफेसर चुराता था लेडी अंडरगारमेंट, लड़कियों को पास करने के बदले करता था गंदा काम

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट