मोहर्रम के तीन दिन पहले राजस्थान में फिर विवादः मंदिर से भगवा झंडा हटाने पर हिंदू संगठनो के किया विरोध

Published : Aug 06, 2022, 06:59 PM ISTUpdated : Aug 08, 2022, 06:44 PM IST
मोहर्रम के तीन दिन पहले राजस्थान में फिर विवादः मंदिर से भगवा झंडा हटाने पर हिंदू संगठनो के किया विरोध

सार

राजस्थान के भीलवाड़ा में मुर्रहम के पहले फिर से विवाद हो गया। मामला शुक्रवार 5 अगस्त की रात का है। शनिवार 6अगस्त को पूजा करने आए लोगों ने लक्ष्मी नारायण मंदिर से झंडा हटा देखा, इसके बाद हिंदू संगठनों ने जमकर नारेबाजी की। पुलिस आरोपी की तलााश में लगी....

भीलवाड़ा. राजस्थान में एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव देखने को मिला है। यहां मोहर्रम से 2 दिन पहले भगवा झंडा हटाने की बात पर विवाद इतना बढ़ा कि गुस्साए व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। वही हिंदू संगठनों ने भी इसका जमकर विरोध किया है।

लक्ष्मी नारायण मंदिर से उतारा झंडा
मामला राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे का है। जहां शुक्रवार रात को लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास लगी भगवा झंडे को किसी ने हटा दिया। सुबह जब कुछ लोग मंदिर की तरफ आए तो उन्हें इस बात का पता चला। कुछ ही देर में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। गुस्साए व्यापारियों ने बाजार भी बंद कर दिए। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।

पहले भी हो चुका है तनाव
भीलवाड़ा जिले में सांप्रदायिक तनाव का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी आसींद कस्बे में ही एक युवती से रेप के मामले में माहौल बिगड़ गया था। जिसमें लोगों ने आरोपी की कार में भी तोड़फोड़ कर दी थी। इस घटना के चलते यहां भी बवाल हुआ था। 2 दिन तक के कस्बे के बाजार बंद रहे।

झंडा उतारने वाले आरोपी को पकड़ना चुनौती
अभी पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती भगवा झंडा हटाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की है क्योंकि कल मोहर्रम का त्यौहार है ऐसे में यहां हालात बिगड़ने की संभावना है। इंटेलिजेंस सूत्रों की माने तो राजस्थान के कुछ जिलों में कल उपद्रव होने की संभावना है क्योंकि इस बार हथियारों पर पाबंदी लगा दी गई है ऐसे में एक तो समुदाय विशेष के लोग इसका विरोध जता सकते हैं।

आसींद कस्बे में ही था उदयपुर हत्याकांड के आरोपी का घर
30 जून को उदयपुर में हुए तालिबानी हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद रियाज का घर भी आसींद कस्बे में ही है। घटना के बाद पुलिस ने यहां भी पुलिस जाब्ता तैनात किया हुआ है।

यह भी  पढ़े- हवा की रफ्तार से आ रही ट्रेन के सामने नाचने लगा लड़का, फिर जो हुआ वह चौंकाने वाला था....देखें विडियो

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची