मोहर्रम के तीन दिन पहले राजस्थान में फिर विवादः मंदिर से भगवा झंडा हटाने पर हिंदू संगठनो के किया विरोध

राजस्थान के भीलवाड़ा में मुर्रहम के पहले फिर से विवाद हो गया। मामला शुक्रवार 5 अगस्त की रात का है। शनिवार 6अगस्त को पूजा करने आए लोगों ने लक्ष्मी नारायण मंदिर से झंडा हटा देखा, इसके बाद हिंदू संगठनों ने जमकर नारेबाजी की। पुलिस आरोपी की तलााश में लगी....

Sanjay Chaturvedi | Published : Aug 6, 2022 1:29 PM IST / Updated: Aug 08 2022, 06:44 PM IST

भीलवाड़ा. राजस्थान में एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव देखने को मिला है। यहां मोहर्रम से 2 दिन पहले भगवा झंडा हटाने की बात पर विवाद इतना बढ़ा कि गुस्साए व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। वही हिंदू संगठनों ने भी इसका जमकर विरोध किया है।

लक्ष्मी नारायण मंदिर से उतारा झंडा
मामला राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे का है। जहां शुक्रवार रात को लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास लगी भगवा झंडे को किसी ने हटा दिया। सुबह जब कुछ लोग मंदिर की तरफ आए तो उन्हें इस बात का पता चला। कुछ ही देर में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। गुस्साए व्यापारियों ने बाजार भी बंद कर दिए। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।

Latest Videos

पहले भी हो चुका है तनाव
भीलवाड़ा जिले में सांप्रदायिक तनाव का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी आसींद कस्बे में ही एक युवती से रेप के मामले में माहौल बिगड़ गया था। जिसमें लोगों ने आरोपी की कार में भी तोड़फोड़ कर दी थी। इस घटना के चलते यहां भी बवाल हुआ था। 2 दिन तक के कस्बे के बाजार बंद रहे।

झंडा उतारने वाले आरोपी को पकड़ना चुनौती
अभी पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती भगवा झंडा हटाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की है क्योंकि कल मोहर्रम का त्यौहार है ऐसे में यहां हालात बिगड़ने की संभावना है। इंटेलिजेंस सूत्रों की माने तो राजस्थान के कुछ जिलों में कल उपद्रव होने की संभावना है क्योंकि इस बार हथियारों पर पाबंदी लगा दी गई है ऐसे में एक तो समुदाय विशेष के लोग इसका विरोध जता सकते हैं।

आसींद कस्बे में ही था उदयपुर हत्याकांड के आरोपी का घर
30 जून को उदयपुर में हुए तालिबानी हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद रियाज का घर भी आसींद कस्बे में ही है। घटना के बाद पुलिस ने यहां भी पुलिस जाब्ता तैनात किया हुआ है।

यह भी  पढ़े- हवा की रफ्तार से आ रही ट्रेन के सामने नाचने लगा लड़का, फिर जो हुआ वह चौंकाने वाला था....देखें विडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
दुश्मनों पर काल बनकर क्यों कहर बरपा रहा इजराइल, ये हैं वो 15 वजह
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
लटकती तोंद हफ्तों में हो जाएगी अंदर, करें ये आसान उपाय #Shorts #GreenCoffee