राजस्थान के भीलवाड़ा में मुर्रहम के पहले फिर से विवाद हो गया। मामला शुक्रवार 5 अगस्त की रात का है। शनिवार 6अगस्त को पूजा करने आए लोगों ने लक्ष्मी नारायण मंदिर से झंडा हटा देखा, इसके बाद हिंदू संगठनों ने जमकर नारेबाजी की। पुलिस आरोपी की तलााश में लगी....
भीलवाड़ा. राजस्थान में एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव देखने को मिला है। यहां मोहर्रम से 2 दिन पहले भगवा झंडा हटाने की बात पर विवाद इतना बढ़ा कि गुस्साए व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। वही हिंदू संगठनों ने भी इसका जमकर विरोध किया है।
लक्ष्मी नारायण मंदिर से उतारा झंडा
मामला राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे का है। जहां शुक्रवार रात को लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास लगी भगवा झंडे को किसी ने हटा दिया। सुबह जब कुछ लोग मंदिर की तरफ आए तो उन्हें इस बात का पता चला। कुछ ही देर में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। गुस्साए व्यापारियों ने बाजार भी बंद कर दिए। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।
पहले भी हो चुका है तनाव
भीलवाड़ा जिले में सांप्रदायिक तनाव का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी आसींद कस्बे में ही एक युवती से रेप के मामले में माहौल बिगड़ गया था। जिसमें लोगों ने आरोपी की कार में भी तोड़फोड़ कर दी थी। इस घटना के चलते यहां भी बवाल हुआ था। 2 दिन तक के कस्बे के बाजार बंद रहे।
झंडा उतारने वाले आरोपी को पकड़ना चुनौती
अभी पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती भगवा झंडा हटाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की है क्योंकि कल मोहर्रम का त्यौहार है ऐसे में यहां हालात बिगड़ने की संभावना है। इंटेलिजेंस सूत्रों की माने तो राजस्थान के कुछ जिलों में कल उपद्रव होने की संभावना है क्योंकि इस बार हथियारों पर पाबंदी लगा दी गई है ऐसे में एक तो समुदाय विशेष के लोग इसका विरोध जता सकते हैं।
आसींद कस्बे में ही था उदयपुर हत्याकांड के आरोपी का घर
30 जून को उदयपुर में हुए तालिबानी हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद रियाज का घर भी आसींद कस्बे में ही है। घटना के बाद पुलिस ने यहां भी पुलिस जाब्ता तैनात किया हुआ है।