भीलवाड़ा में फिर तनाव: कब्रिस्तान की दीवारों पर नारे लिखने के बाद बढ़ा विवाद, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) शहर में कब्रिस्तान की दीवार पर आपत्तिजनक नारे लिखने का मामला सामने आया है, जिसके बाद तनाव का माहौल है और पुलिस अलर्ट मोड़ पर है

rohan salodkar | Published : Jun 24, 2022 2:42 PM IST / Updated: Jun 24 2022, 08:13 PM IST

भीलवाड़ाः राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) में शुक्रवार को दो समुदाय के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई। दरअसल आज यहां पुर कस्बे में कब्रिस्तान की दीवार पर आपत्तिजनक नारे लिखने से माहौल गरमा गया। जब समुदाय विशेष के लोगों को इस बात की सूचना मिली तो वह भारी संख्या में कब्रिस्तान के पास पहुंचे। और नारेबाजी कर विरोध करना शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक टीम भी मौके पर पहुंची। इसके बाद मामला शांत करवाया गया। पुलिस (Police) ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामले की जांच शुरू कर दी है।

एडिशनल एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयि ने बताया कि उपनगर पुर में सोरगर मोहल्ले के पास एक कब्रिस्तान है। शुक्रवार सुबह कुछ असामाजिक तत्वों ने कब्रिस्तान की दीवार पर आपत्तिजनक नारे लिख दिए और दीवार भी तोड़ दी।  मुस्लिम समाज (Muslims) के लोगों ने मौके पर पहुंचकर नारेबाजी कर विरोध शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर टीम मौके पर पहुंची और दीवारों पर लिखे नारों को मिटाया गया।

एक को लिया हिरासत में , पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
घटना के बाद पूरे कस्बे में एहतियात के तौर पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। असामाजिक तत्वों की तलाश में 19 इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वही मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को डिटेन भी किया है जिसे थाने लाया गया है। 

हर महीने हो रही सांप्रदायिक घटनाएं
गौरतलब है कि इस साल भीलवाड़ा, अलवर (Alwar), जोधपुर (Jodhpur) समेत कई इलाकों में ऐसी सांप्रदायिक घटनाएं हुई हैं। जिसके कारण इन इलाकों में धारा 144 के बीच कई दिनों तक नेट (Internet) भी बंद किया गया। वही राजनीति के गलियारों में भी इन घटनाओं की चर्चा है। विपक्षी इन मुद्दों पर लगातार सत्ताधारी पार्टी को घेरे हुए हैं। वहीं सत्ताधारी पार्टियों का आरोप है कि पूरी घटनाएं विपक्ष करवा रहा है।

ये भी पढ़ें
गंगानगर में हनीट्रैपः महिला ने हेड कांस्टेबल को पटका, कपड़े उतार दनादन शूट किया न्यूड वीडियो, फिर शुरू हुआ खेल
धौलपुर में हेड कांस्टेबल को पकड़ने गई ACB पर हमला, आरोपी की आवाज सुन टूट पड़े परिजन, 50 हजार में हुआ था सौदा
इस घटना से दहल जाएंगे आप: जयपुर में युवक ने बाइक सवार में चढ़ाई कार, ट्रक में दबाने की कर रहा था कोशिश

Share this article
click me!