दर्दनाक हादसाः कुएं में लगी मोटर ठीक करने नीचे उतरे 3 दोस्त, वहीं बन गई तीनों की समाधी

Published : Dec 22, 2022, 10:34 AM ISTUpdated : Dec 22, 2022, 11:39 AM IST
दर्दनाक हादसाः कुएं में लगी मोटर ठीक करने नीचे उतरे 3 दोस्त, वहीं बन गई तीनों की समाधी

सार

राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में दर्दनाक हादसा सामने आया है। कुएं में लगी पानी की मोटर ठीक करने उतरे 3 लोगों की डूबने से मौत हो गई। उनकी जान जाने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया। पुलिस व एफएसएल की टीम से सबूत किए कलेक्ट। इसी से पता चलेगी मौत की वजह।

भीलवाड़ा (bhilwara).राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से सनसनीखेज मामला (rajasthan news) सामने आया है। यहां तीन लोगों की कुएं में डूबने से मौत हो गई। मामला बुधवार 21 दिसंबर की देर रात का है। आज तीनों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। दरअसल तीनों ही मृतक देर रात कुएं में लगी एक मोटर को ठीक करने के लिए उतरे थे। लेकिन इसके बाद वह कुएं में ही रह गए। फिर उनके शव ही बाहर आए। घटना भीलवाड़ा के रायला क्षेत्र में हुई है। rajasthan updates.

कुएं में लगी पानी की मोटर ठीक करने उतरे थे 3 लोग
 यहां के एक कुएं में बोरवेल की मोटर लगी हुई थी। जिसे चेक करने के लिए धन्नाराम, सोनू और शिव तीनों एक साथ उतरे थे। हालांकि कुएं के बाहर कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे। जो इन तीनों मृतकों के शरीर से बंधी रस्सी को पकड़े हुए थे। लेकिन जैसे ही उन्होंने मोटर खोली तो अचानक उनकी मौत हो गई इसके बाद तीनों के शव पानी में पानी में तैरने लगे।

कुएं के बाहर खड़े लोगों ने नजारा देखा तो उड़े होश
कुए के बाहर खड़े इन लोगों ने जब कुएं में झांककर देखा तो तीनों के शरीर पानी में तैर रहे थे। नजारा देखकर उनके होश ही उड़ गए। इस बात की सूचना तुरंत पुलिस और स्थानीय प्रशासन को दी। देर रात करीब 1:00 बजे तक तीनों के शव को बाहर निकाल लिया गया। हालांकि अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। लेकिन माना जा रहा है कि बोरवेल की मोटर ठीक करने के दौरान उसमें करंट आया हुआ हो जिसके पानी में फैलने से तीनों की मौत हुई हो (rajasthan accident news)। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। वही एफएसएल टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।

विशेषज्ञों की माने तो राजस्थान में पुराने कुओं में बोरवेल की मोटर बिना सेफ्टी के लगाई जाती थी। जिनका करंट पानी में भी फैल जाता है। इसी वजह से यह हादसा माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि इस हादसे का कारण क्या रहा।

यह भी पढ़े- सनसनीखेज वीडियो...आग लगने के बाद भी चलती रही बस, फिर आगे चलकर हो गए ब्रेक फेल

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट