सनसनीखेज वीडियो...आग लगने के बाद भी चलती रही बस, फिर आगे चलकर हो गए ब्रेक फेल
राजस्थान के जोधपुर से एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। जहां एक बस में भयानक आग लग गई, इसके बाद भी बस चलती रही। हैरानी की बात यह है कि आग लगने के बाद बस के ब्रेक फेल हो गए।
जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर शहर से बड़ी खबर सामने आई है। जोधपुर में आज बनाड़ रोड पर कालवी प्याऊ के नजदीक आपस के विवाद में कुछ बदमाशों ने एक बस में आग लगा दी। बस मालिक ने रूट के विवाद के चलते बस में आग लगने का अंदेशा जताया है। वीडियो दोपहर करीब 12:30 बजे का बताया जा रहा है । मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि जोधपुर में रूट को लेकर दो बसों के संचालकों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। संभवतः इसी विवाद के चलते आज दूसरे पक्ष ने बस में आग लगा दी ।
आग लगते ही बस के ब्रेक हो गए फेल...
आग लगने के बाद बस मालिक और अन्य लोगों ने आग को टैंकरों से पानी आग लगने के बाद बस मालिक और अन्य लोगों ने आग को टैंकरों से पानी डालकर काबू किया । पुलिस ने बताया कि जिस जगह बस खड़ी थी, उस जगह निर्माणाधीन ओवरब्रिज है और ढलान है। जैसे ही बस में आग लगी बस की वायरिंग जलने लगी और बस के ब्रेक फेल होने लगे ।
बस दौड़ते हुए लोगों ने देखा तो हड़कंप मच
बस अपने आप ही दौड़ने लगी। जलती हुई बस दौड़ते हुए लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया । बाद में बस को जैसे-तैसे काबू किया गया और रोका गया। पुलिस ने बताया कि बस अंदर से पूरी तरह से जलकर नष्ट हो चुकी है। बस का सिर्फ चेचिस बचा है। फिलहाल सीसीटीवी कैमरे और अन्य माध्यमों की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है। बस के मालिक ने कुछ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है।