जयपुर में भीषण हादसा: 30 हजार LPG गैस सिलेंडर एक साथ फटे, धमाकों से दहला इलाका

राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाइवे नंबर-8 पर भीषणा हादसा हो गया। यहां 30 हजार किलो एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे हुए टैंकर को एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी और उसके बाद टैंकर और ट्रेलर दोनो में आग लग गई।  इसके बाद एक-एक करके सभी सिलेंडर विस्फोट होने लगे

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जयपुर के अजमेर रोड से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे नंबर आठ पर आज सवेरे करीब साढ़े पांच बजे ऐसा बवाल मचा कि पुलिस की गाड़ियों और दमकलें सायरन बजाते हुए दौड़ती चली गई। हाइवे जाम कर दिया और आधा किलोमीटर से ज्यादा का एरिया तो खाली ही करा लिया गया। हाइवे पर आज सवेरे तीस हजार किलो एलपीजी गैस से भरे हुए टैंकर को एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी और उसके बाद टैंकर और ट्रेलर दोनो में आग लग गई। दोनो के चालक अपनी गाड़ियों बीच सड़क छोड़कर भाग गए। पुलिस और दमकल कार्मिकों ने अपनी जान दांव पर लगाकार हालात काबू किए। पांच घंटे तक गैस का रिसाव होता रहा और उसके बाद तकनीकी टीमें मौके पर पहुंची और रिसाव को बंद किया। 

 2100 सलेंडर भर जाएं, इतनी गैस भरी थी...
दरअसल, अजमेर की ओर से एलपीजी गैस से भरा हुआ टैंकर आ रहा था जयपुर की ओर। उसके पीछे टाइल से भरा हुआ एक ट्रेलर चल रहा था। ट्रेलर ने टैंकर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। ट्रेलर के केबिन में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई और यह आग गैस से भरे टैंकर तक जा पहुची।  उसके टायर लच गए। आग टैंकर तक भी पहुंच गई और उसका पिछला हिस्सा काला हो गया। इस दौरान दोनो वाहनों के चालक और खलासी वाहनों को छोड़कर भाग खड़े हुए। देखते ही देखते मौके पर भगदड़ मच गई।

Latest Videos

हजारों लोगों की जान आफत में अटकी रही...लाखों लीटर पानी फेंका गया
पुलिस वाले पहुंचे, दस दमकलें आई। लाखों लीटर पानी सभी ओर से फेंका गया और आग काबू कर ली गई। लेकिन कुछ देर के बाद गैस रिसाव होने लगा। पुलिस ने हाइवे से ट्रैफिक डायवर्ड किया। आधा किलोमीटर के एरिया को खाली करा लिया। पांच घंटे तक हजारों लोगों की जान आफत में अटकी रही, उसके बाद जाकर गैस रिसाव काबू किया गया जा सका। जयपुर में अगर आज इस टैंकर में आग लगती तो नुकसान का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल था।

यह भी पढ़ें-दुर्गा पूजन के लिए निकला परिवार, रास्ते में ही 4 लोगों की मौत, मंजर इतना भयानक-कोई रोने वाला भी नहीं था

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल