राजस्थान के जैसलमेर में भयानक हादसा: चलती बस में फैला करंट, 2 भाइयों समेत 3 की मौत, चिपके यात्री चीखते रह गए

Published : Apr 05, 2022, 01:05 PM ISTUpdated : Apr 05, 2022, 01:08 PM IST
राजस्थान के जैसलमेर में भयानक हादसा: चलती बस में फैला करंट, 2 भाइयों समेत 3 की मौत, चिपके यात्री चीखते रह गए

सार

राजस्थान के जैसलमेर में बस में सावर होकर यात्री नवरात्रि के पावन पर्व पर देवी मां के दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान चलती बस में करंट दौड़ गया और तीन यात्रियों की मौके परही मौत हो गई। वहीं 8 युवक गंभीर रुप से घायल हैं।

जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर से एक बड़े और दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां चलती बस में करंट दौड़ गया और देखते ही देखते तीन लोग चिपक गए, जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 8 यात्रा गंभीर रुप से घायल हो गए। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया और बस में चीख-पुकार मच गई।

नवरात्रि में देवा मां के मंदिर जा रहे थे यात्री
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा जैसलमेर से करीब 17 किमी दूर स्थित पोलजी की डेहरी गांव पास हुआ। जहां बस में सवार यात्री नवरात्रि में लोकदेवी के मंदिर जा रहे थे। बस पूरी भरी हुई थी, इसलिए कुछ यात्री बस की छत पर बैठे हुए थे। इसी दौरान छत पर बैठे यात्री एक बिजली की तार की चपेट आ गए। फिर देखते ही देखते यह करंट पूरी गाड़ी में दौड़ गया।  इस घटना में छत पर सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

करंट ने मरने वालों में दो सगे भाई
बता दें कि घटना में मरने वाले दो युवक तो राणाराम मेघवाल और नारायणराम मेघवाल सगे भाई बताए जा रहे हैं। वहीं तीसरे मृतक की पहचान पदमाराम मेघवाल के रुप में हुई है। बस में सवार अधिकतकर यात्री खुईयाला गांव के रहने वाले हैं। हादसे की खबर मिलते ही   पुलिस व प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इसमें गंभीर यात्रियों को जोधपुर रेफर किया गया है।

हादसे पर सीएम अशोक गहलोत ने जताया दुख
वहीं इस दर्दनाक हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गहरा दुख जताया है। सीएम ने ट्वीट कर कहा-जैसलमेर में बस में करंट से तीन लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है, शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शान्ति प्रदान करें। दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी