कोटा के देवा गुर्जर का टशन: 2 पत्नियों को साथ लेकर घूमता था,दोनों के लिए परमेश्वर था वो, यूं मनाती थीं करवाचौथ

Published : Apr 05, 2022, 11:29 AM ISTUpdated : Apr 05, 2022, 01:22 PM IST
कोटा के देवा गुर्जर का टशन: 2 पत्नियों को साथ लेकर घूमता था,दोनों के लिए परमेश्वर था वो, यूं मनाती थीं करवाचौथ

सार

कोटा और चित्तौड़गढ़ का डॉन और हिस्ट्रीशीटर की  सोमवार देर शाम रावतभाटा में  गणेश मंदिर के पास हुए एक गैंगवार में हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है, साथ ही पूरे मामले की जांच कर रही है।

कोटा (राजस्थान). कहते हैं कि बुराई का अंत भी बुरा ही होता है, समय जरूर लगता है, लेकिन होकर रहता है। कुछ ऐसा ही हुआ है राजस्थान कोटा के डॉन-हिस्ट्रीशीटर माने जाने वाले देवा गुर्जर के साथ। जिसकी 8 से 10 बदमाशों ने रावतभाटा कस्बे में सोमवार शाम, लोहे के पाइप और डंडों से देवा पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। बदमाशों ने देवा को दिल दहला देने वाली मौत दी है। वही देवा गुर्जर हत्याकांड के बाद अब सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। 

दोनों पत्नियों का रो-रोकर बुरा हाल
देवा का टशन ऐसा था कि वह जहां भी जाता अपनी दोनों पत्नियों के साथ लेकर जाता था। देवा की दोनों पत्नियां भी आपसी ताल-मेल से रहती थीं और उनके लिए देवा परमेश्वर था। इसलिए तो हर साल एक साथ करवाचौथ मनाती थीं। लेकिन अब वही दोनों पत्नियों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां और परिवार के अन्य लोगों से पुलिस समझाईश का प्रयास कर रही हैं और शव उठाने को लेकर राजी करने की कोशिश कर रही है। लेकिन इससे पहले सोशल मीडिया पर मचे बवाल के बाद पुलिस चारों खाने चित्त नजर आ रही है।

इसे भी पढ़ें-देवा गुर्जर हत्याकांड: राजस्थान पुलिस को 15 हत्यारों की तलाश, अब तक तीन हिरासत में,कोटा-चित्तौडगढ़ में छापेमारी

पल पल की अपडेट सोशल मीडिया पर दे रही समर्थक
कोटा के बवाल के बाद पल पल की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है और इसके बाद इसे लगातार फॉरवर्ड भी की किया जा रहा है। सवेरे से कोटा में कट रहे बवाल के बाद अभी तक किसी पुलिस अफसर की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। कोटा के इस हत्याकांड के बाद देर रात तक पुलिस ने दो से तीन लोगों को हिरासत में लिया है और करीब एक दर्जन से भी ज्यादा हत्यारे अभी भी फरार चल रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें-डॉन से फिरौती: देवा गुर्जर को मारने वाले मांग रहे थे दस लाख रुपये की फिरौती, थाने में देवा ने दी थी तहरीर

इतनी दर्दनाक मौत दी की रुह कांप जाए
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि देवा सैलून पर बैठा था उस समय कई लोग आए। दो से तीन कारों में ये बदमाश आए थे और इन बदमाशों ने आते ही ताबडतोड मारपीट शुरु कर दी। सरियों, लाठियों और डंडों से पीटने के साथ ही तीन से  चार बार फायर भी किए गए। बताया जा रहा है कि तीन गोलियां शरीर में लगी हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि देवा को संभलने का मौका ही नहीं मिला और देखते ही देखते वह ढेर हो गया।

देवा गुर्जर हत्याकांड: गुर्जर समाज ने किया हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए घेराव, कोटा पुलिस रात भर रही परेशान

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी