राज्स्थान के इस युवक ने अपने पूरे शरीर पर देश के 28 राज्यों और 9 केंद्र शासित प्रदेशों के नक्शे को गुदवाने के साथ ही सीएए के समर्थन का टैटू भी गुदवाया है।
बीकानेर. (राजस्थान). देश केरल से लेकर दिल्ली तक नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के खिलाफ कई लोग विरोध कर रहे हैं। वहीं राजस्थान एक युवक ने अनोखे तरीके से CAA और NRC समर्थन कर रहा है। जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है।
कई लोग कर रहे उसकी इस पहले पर सलाम
दरअसल, इस युवक ने अपने पूरे शरीर पर देश के 28 राज्यों और 9 केंद्र शासित प्रदेशों के नक्शे को गुदवाने के साथ ही सीएए के समर्थन का टैटू भी गुदवाया है। ऐसा करने वाला इस युवक का नाम आर्यन सोनी हौ और वह बीकानेर का रहने वाला है। युवक के इस पहल को कई लोग सलाम कर रहे हैं।
CAA के समर्थन के लिए सहता है दर्द
बता दें कि आर्यन पीएम मोदी के 'एक देश, एक विधान' से इतना प्रभावित हुआ कि उसने दर्द सहते हुए अपनी बॉडी पर भारत का नक्शा भी उकेरा है। उन्होंने कहा-वह यह सब देश में एकता बनी रहे इसके लिए यह सब किया है। आर्यन को टैंटू बनवाने का काफी शौक है। वह कहते हैं कि मेरे लिए देश से बढ़कर और कुछ नहीं है। इसके लिए वह कुछ भी कर सकते हैं।