
बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले में पाकिस्तानी बॉर्डर पर बीती रात आसमान में अचानक कौंधी रोशनी देख लोग दहशत में आ गए। बॉर्डर पर ये रोशनी करीब 100 किलोमीटर की परिधि में देखने को मिली। यह भारत से पाकिस्तान की ओर जाती दिखाई दी। बॉर्डर के नजदीकी लोगों का दावा है कि रोशनी के बाद उन्होंने तेज धमाके की आवाज भी सुनी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अचानक हुई इस घटना के बाद सीमा सुरक्षा बल व खुफिया एजेंसीज भी हरकत में आ गई है।
खाजूवाला से रावला तक दिखी रोशनी
आकाश में घटी ये घटना बीकानेर के खाजूवाला से लगती सीमा से लेकर श्रीगंगागनर जिले के रावला से आगे तक करीब 100 किलोमीटर तक देखा गया। इस दौरान यूं लगा मानो कोई वस्तु पूर्व से पाकिस्तान में पश्चिम की तरफ जा रही हो। यह पीछे से लंबाई में चमकीली रोशनी छोड़ती हुई गुजरी।
मिसाइल समझ डरे लोग
पाकिस्तान बॉर्डर पर हुई इस घटना से एकबारगी सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में दहशत हो गई। लोगों ने बताया- उन्हें ऐसा लगा मानो कोई मिसाइल दागी गई है। चंद पलों बाद ही जब पाकिस्तान की ओर धमका हुआ तो दशहत और ज्यादा बढ़ गई।
संभागीय आयुक्त ने की पुष्टि
आकाश में रोशनी चमकने की इस घटना की संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने भी पुष्टि की है। वहीं, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है। मामले को पता करवाया जा रहा है।
खगोलीय घटना की संभावना
घटना को खगोलीय घटना से जोड़कर देखा जा रहा है। ये माना जा रहा है संभव है कोई उल्का पिंड आसमान से धरती की तरफ आया होगा। जिसमें घर्षण से विस्फोट हो सकता है। बहरहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।