बीकानेर से सटे पाकिस्तान बॉर्डर पर आसमान में रोशनी व धमाका, पढ़िए लोगों ने क्या कुछ महसूस किया...

राजस्थान के पाकिस्तान बॉर्डर से लगे  बीकानेर में बुधवार की रात अचानक हुई रोशनी और तेज धमाके की आवाज सुन लोग दशहत में घरों से बाहर आए। वहां का नजारा देख हुए हैरान। जांच करने में जुटी जांच एजेेंसियां..

बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले में पाकिस्तानी बॉर्डर पर बीती रात आसमान में अचानक कौंधी रोशनी देख लोग दहशत में आ गए। बॉर्डर पर ये रोशनी करीब 100 किलोमीटर की परिधि में देखने को मिली। यह भारत से पाकिस्तान की ओर जाती दिखाई दी। बॉर्डर के नजदीकी लोगों का दावा है कि रोशनी के बाद उन्होंने तेज धमाके की आवाज भी सुनी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अचानक हुई इस घटना के बाद सीमा सुरक्षा बल व खुफिया एजेंसीज भी हरकत में आ गई है।

खाजूवाला से रावला तक दिखी रोशनी

Latest Videos

आकाश में घटी ये घटना बीकानेर के खाजूवाला से लगती सीमा से लेकर श्रीगंगागनर जिले के रावला से आगे तक करीब 100 किलोमीटर तक देखा गया। इस दौरान यूं लगा मानो कोई वस्तु पूर्व से पाकिस्तान में पश्चिम की तरफ जा रही हो। यह पीछे से लंबाई में चमकीली रोशनी छोड़ती हुई गुजरी। 

मिसाइल समझ डरे लोग
पाकिस्तान बॉर्डर पर हुई इस घटना से एकबारगी सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में दहशत हो गई। लोगों ने बताया- उन्हें ऐसा लगा मानो कोई मिसाइल दागी गई है। चंद पलों बाद ही जब पाकिस्तान की ओर धमका हुआ तो दशहत और ज्यादा बढ़ गई। 

संभागीय आयुक्त ने की पुष्टि
आकाश में रोशनी चमकने की इस घटना की संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने भी पुष्टि की है। वहीं, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है। मामले को पता करवाया जा रहा है। 

खगोलीय घटना की संभावना
घटना को खगोलीय घटना से जोड़कर देखा जा रहा है। ये माना जा रहा है संभव है कोई उल्का पिंड आसमान से धरती की तरफ आया होगा। जिसमें घर्षण से विस्फोट हो सकता है। बहरहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi