राजस्थान में गजब हो गया: धार्मिक टूर पर क्या गए मंत्री, घर में हो गई बड़ी वारदात...पुलिस के हाथ-पांव फूले

राजस्थान में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के भतीजे के बीकानेर वाले घर से चोरी की घटना सामने आई है। जहां चोरों ने मंगलवार देर रात जलाखों रुपए के गहने लूटकर भाग गए। इस घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

बीकानेर. राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है। बीती रात बीकानेर में हुई चोरी की वारदात इसी का एक उदाहरण है। चोरों ने बीकानेर में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के भतीजे के घर को अपना निशाना बनाया। जहां से चोर लाखों रुपए के गहने चुराकर फरार हो गए। सुबह पड़ोस के लोगों ने जब ताले टूटे हुए देखे तो उन्होंने इसकी सूचना मंत्री के भतीजे को दी। जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस पूरे इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

धार्मिक टूर पर गए गया था मंत्री का परिवार और इधर घर में हो गई लूट
शिक्षा मंत्री के भतीजे नरेंद्र कल्ला शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला सहित अपने पूरे परिवार के साथ उदयपुर राजसमंद के धार्मिक टूर पर गए हुए थे। आज सुबह जब पड़ोसियों ने घर के ताले टूटे हुए देखे तो उन्होंने नरेंद्र को इस बात की सूचना दी। जिसके बाद परिवार का एक सदस्य महेंद्र और पुलिस मौके पर पहुंची। जहां घर के ताले टूटे हुए मिले। घर के कमरों में अलमारी अभी टूटी हुई मिली। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि करीब एक दर्जन से ज्यादा सोने के आभूषणों के सेट चोरी हुए हैं।

Latest Videos

जानिए चोरों ने क्या-क्या चुराया
फिलहाल अभी तक यह पुष्टि पूरी तरीके से नहीं हो पाई है कि चोरों ने क्या-क्या चुराया है क्योंकि जिस दौरान वारदात हुई उस समय घर पर काफी कीमती सामान रखा हुआ था। मंगलवार शाम तक एकदम ठीक था। नरेंद्र कल्ला का कहना है कि घर में नगदी भी रखी हुई थी। फिलहाल नरेंद्र के घर पर पहुंचने के बाद ही पूरी चोरी का पता लग पाएगा। 

चोरों ने बड़ी आसानी से मंत्री के भतीजे के घर को अपना निशाना बनाया 
बीकानेर में शिक्षा मंत्री के भतीजे के घर पर हुई चोरी की इस वारदात ने बीकानेर पुलिस की लापरवाही दिखा दी है। क्योंकि मंत्री के भतीजे का यह अगर शहर के एकदम बीच में स्थित है। जहां आमतौर पर देर रात तक लोगों की आवाजाही रहती है। लेकिन इसके बाद भी चोरों ने बड़ी आसानी से मंत्री के भतीजे के घर को अपना निशाना बनाया और वारदात को अंजाम दे दिया।

मंत्री के घर चोरी हुई तो डॉग स्क्वायड, एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची
प्रदेश में पिछले कुछ महीनों की बात करें तो 70% से ज्यादा चोरी के ऐसे मामले हैं जिनमें अभी तक पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है। लेकिन मंत्री के भतीजे के घर हुई चोरी के बाद एडिशनल एसपी और सीओ सिटी खुद पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी अपने साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।

यह भी पढ़ें-कन्हैयालाल के हत्यारों को 4 घंटे में पकड़ने वाली उदयपुर पुलिस ने कर दिया एक और धमाका, जानें पूरा मामला
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market