सार

उदयपुर पुलिस ने कन्हैयालाल के हत्यारों को गिरफ्तार करने के अलावा एक और  कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने बेंगलुरु में दो करोड़ रुपए के सोने-चांदी के जेवरात लूट के मामले में चार लुटेरों को चित्तौड़गढ़ से पकड़ा गया। गैंग के पास से करीब 4 किलो सोना, 50 किलो चांदी और लाखों रुपया कैश बरामद हुआ है। 

उदयपुर (राजस्थान). उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड का मामला जारी है। अभी भी कई शहरों में कस्बे इस हत्याकांड के विरोध में बंद हैं । इस बीच उदयपुर में जीवन पटरी पर आने लगा है। उधर कन्हैयालाल के हत्यारों को 4 से 5 घंटे में पकड़ने वाली उदयपुर पुलिस ने एक और बड़ा कारनामा कर दिया है।  उदयपुर पुलिस के इस कारनामे की वाहवाही हो रही है।   पुलिस ने पड़ोसी राज्य की पुलिस की मदद करते हुए लुटेरों की एक बड़ी गैंग को पकड़ा है। उस गैंग के पास से करीब 4 किलो सोना, 50 किलो चांदी और लाखों रुपया कैश बरामद हुआ है। यह कार्रवाई उदयपुर पुलिस ने चित्तौड़गढ़ जिले की सीमा के अंदर घुस कर चित्तौड़ के बेगू थाना क्षेत्र में की है। 

बेंगलुरु पुलिस ने भेजी थी लोकेशन उसके बाद पीछे लग गई उदयपुर पुलिस
दरअसल, बेंगलुरु में 5 से 6 बदमाशों ने एक ज्वेलरी फर्म में डाका डाला था।  वहां से कई किलो सोना चांदी और लाखों रुपया कैश लूटा था।  उसके बाद कार और मोटरसाइकिल पर यह लोग वहां से फरार हो गए थे।  बेंगलुरु पुलिस को सूचना मिली कि लुटेरे राजस्थान की सीमा में एंट्री कर गए हैं तो बेंगलुरु पुलिस ने उदयपुर पुलिस से संपर्क किया और उनको बदमाशों की कुछ जानकारी एवं लोकेशन भेजी।  इस लोकेशन का पीछा करते हुए उदयपुर पुलिस ने बदमाशों को चित्तौड़ के बेगू थाना क्षेत्र से कुछ देर पहले दबोच ही लिया।  सभी को लोहे की जंजीरों से बांध दिया गया । बड़ी बात यह रही कि लूट का लगभग पूरा माल बरामद हो गया है । 

पुलिस पर किए थे फायर पुलिस ने जवाबी गोलीबारी की 
प्रारंभिक जानकारी में यह सामने आया है कि लुटेरों ने उदयपुर पुलिस को मारने की कोशिश की थी।  लुटेरों ने अपनी कार से उदयपुर पुलिस के वाहनों पर फायरिंग की थी । फायरिंग में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए थे । जवाब में पुलिस ने लुटेरों की गाड़ियों पर फायरिंग की उनके टायर पंचर कर दिए।  उसके बाद उनको पकड़ने की कोशिश की । 

 आरोपियों के पास से पिस्टल और कारतूस भी मिले
तेजगति से चलती गाड़ियां बेकाबू होकर कच्चे में उतर गई। बदमाश जैसे ही भागते पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उनको दबोचा इस।  दौरान स्थानीय ग्रामीण भी पुलिस का सहयोग करने लगे। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों के पास से पिस्टल और बड़ी मात्रा में कारतूस भी बरामद हुए हैं।  उदयपुर के सुखेर थाना पुलिस ने यह रेड की है। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के बारे में फिलहाल उदयपुर पुलिस ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है । बताया जा रहा है कि बेंगलुरु पुलिस भी उदयपुर पहुंचने वाली है उसके बाद इस पूरा घटनाक्रम का खुलासा उदयपुर पुलिस के अफसर करेंगे।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में गजब हो गया: धार्मिक टूर पर क्या गए मंत्री, घर में हो गई बड़ी वारदात...पुलिस के हाथ-पांव फूले