
बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर में शराबी पति की रोज-रोज की मारपीट से परेशान एक महिला ने शराबी पति की जमकर पिटाई की। महिला ने अपने पति पर क्रिकेट बैट से धावा बोल दिया। पत्नी ने अपने पति को इतनी बुरी तरीके से पीटा कि पति के सिर में 17 टांके आए हैं। वही पैर और कंधों में भी गंभीर चोट आई है। मामले में महिला ने अपने पति के खिलाफ ही पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल घायल पति का हॉस्पिटल में इलाज जारी है।
यह है मामला
मामला बीकानेर के रिडमलसर गांव का है। यहां मुस्लिम समुदाय का एक दंपत्ति आमीन और अनिशा रहते हैं। जिनकी कुछ सालों पहले शादी हुई थी। आमीन आदतन शराबी है। जो रोज शराब पीकर अपने पत्नी के साथ मारपीट करता था। ऐसे में बीती रात जब बात ज्यादा बढ़ी तो अनीशा ने अपने पति पर वार कर दिया। पति के चीखने की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। जिन्होंने दोनों के बीच की लड़ाई को खत्म करवाया। लेकिन तब तक पति गंभीर रूप से घायल हो चुका था। जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। जिसका अभी भी इलाज जारी है। वहीं इस मामले में घायल पति के परिवार का कहना है कि जब आमीन सो रहा था तब उसकी पत्नी अनिशा ने उस पर वार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं। जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है। देर रात घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची।
राजस्थान में पत्नी द्वारा पति पर हमला करने का पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी अलवर में एक ऐसा मामला सामने आया था जिसमें एक पत्नी अपने पति को रोज क्रिकेट बैट से पिटाई करती थी। काफी दिनों तक के पति ने सहन किया लेकिन इसके बाद उसने पुलिस में मामला दर्ज कराया। इसके बाद आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़े- प्रेम विवाह की दुर्गति का ऐसा खतरनाक Video नहीं देखा होगा, डंडे-बैट, रिंच-पाने से की पिटाई
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।