
जयपुर. एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू आज जयपुर पहुंची थी। जयपुर में उनका स्वागत शेड्यूल तथा था। लेकिन दिल्ली में फ्लाइट लेट होने के कारण वे देरी से जयपुर पहुंच सकी। इस देरी के कारण स्वागत का कार्यक्रम भी गड़बड़ा गया। लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान आज भाजपा में इतनी फूट देखने को मिली कि इससे पहले शायद ही ऐसा देखने को मिला हो। दरअसल अपने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को मिलाने के लिए, कार्यक्रम में एंट्री कराने के लिए भाजपा के सांसद किरोड़ी लाल मीणा और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ आमने-सामने हो गए। किरोड़ी लाल उन पर खूब गरजे और बरसे बाद में जब राजेंद्र राठौड़ ने भी आवाज ऊंची की तो सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने बीच-बचाव किया। सांसद किरोडी लाल मीणा को बीच में से ही बाहर ले गए ।
इस कारण भिड़ंत हुई दोनों दिग्गज नेताओं में
दरअसल तय शेड्यूल के अनुसार यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। किन नेताओं और कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में लिया जाएगा, एंट्री दी जाएगी उनकी भी लिस्ट बनी थी। इस बीच आज सांसद किरोडी लाल अपने साथ कुछ लोगों को मिलाने के लिए होटल ले आए। जब कार्यक्रम संभाल रहे नेताओं ने उनका पास मांगा तो पास मानते ही बवाल हो गया। उसके बाद नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ वहां आए। उन्होंने मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन किरोडीलाल उग्र हो गए। उनका कहना था कि उनके साथ 28 जिला अध्यक्ष हैं, जो आदिवासी है और वे इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं। उनको एंट्री क्यों नहीं दी गई ...? इसके बाद राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आप से पहले पास के लिए बातचीत की गई थी आपने तय समय पर कोई जानकारी नहीं थी ,इस कारण कार्यक्रम में अब किसी को एंट्री नहीं दी जाएगी। उसके बाद दोनों नेताओं में खींचतान होने लगी तो सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत को बीच में आना पड़ा। वह अपने साथ किरोडी लाल मीणा को बाहर ले गए। यह पूरा घटनाक्रम दोपहर बाद का बताया जा रहा है। मीणा इस कार्यक्रम में एक नहीं दो बार बरसे थे उन्होंने खूब उटपटांग बातें कहीं और मर्यादाओं को लांघने की कोशिश की।
ट्वीट कर कहा हम भाई है, कोई मतभेद नहीं है
उसके बाद करीब 4:00 बजे किरोड़ी लाल मीणा ने 2 ट्वीट किए और ट्वीट में कहा कि उनका राजेंद्र राठौड़ से किसी प्रकार का कोई मनमुटाव नहीं है। बाद में जब कार्यक्रम पूरा हुआ तो उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और यह भी कहा कि राजेंद्र राठौड़ मेरे भाई हैं, हमारे में न तो कोई मतभेद है और ना ही मन भेद है। जबकि 2 दिन पहले ही एक कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने कहा था कि भाजपा में किसी भी प्रकार की कोई फूट नहीं है।
गौरतलब है कि स्वागत कार्यक्रम के दौरान भी एयरपोर्ट के पास किरोडीलाल और उनके समर्थकों को द्रौपदी मुर्मू के नजदीक नहीं जाने दिया गया था। इस दौरान भी उन्होंने भारी भीड़ में दिग्गज नेताओं के सामने आपा खो दिया और कई नेताओं को चाटुकार तक कह दिया था।
यह भी पढ़े- NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मूर्मू को लेकर आई ये बड़ी खबर.... दिल्ली में देरी से उड़ सका विमान
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।