गुरु पूर्णिमा पर जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचे आसाराम के भक्तःकोई जेल की दीवार लगाया टीका-किसी ने सड़क पर जलाए दीप

देशभर में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन नाबालिग के साथ यौन शोषण के आरोप में जोधपुर की जेल में सजा काट रहे आसाराम के कई समर्थक वहां पहुंच कर वहां की दीवारों में टीका और सड़को पर दिए जलाने लगे।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 13, 2022 11:29 AM IST / Updated: Jul 13 2022, 05:24 PM IST

जोधपुर. नाबालिग के साथ यौन शोषण के आरोप में सजा काट रहे आसाराम से मिलने के लिए आज देश भर से लोग अचानक जोधपुर आ पहुंचे।  गुरु पूर्णिमा के मौके पर पुलिस को पहले ही यह पता था कि आसाराम को मिलने के लिए हजारों की संख्या में लोग आ सकते हैं, इसे लेकर पहले ही तैयारी कर ली गई थी।  लेकिन उसके बावजूद भी बड़ी संख्या में आए समर्थकों ने जेल घेर ही ली।  पुलिस ने कई बार डंडे घुमा कर उनको दौड़ाया लेकिन वे लोग डटे रहे। 
 
लोगों ने दीवारों को ही पूजना शुरू कर दिया
पुलिस के भगाने के बाद भी लोग वहां से नहीं गए और हालात यह हो गए कि कुछ ने तो जेल की दीवारों पर ही टीके लगा दिए और कुछ ने सड़कों पर ही दीपक जला दिए और वहीं पर दंडवत करते हुए आसाराम को याद करके गीत और भजन तक गाने लग गए।  सवेरे 7:00 बजे से पुलिस लोगों को वहां से हटाने में लगी रही लेकिन वे डटे रहे। उनका मानना है कि आसाराम कभी भी बाहर आ सकते हैं, और अपने भक्तों को दर्शन दे सकते हैं।  पुलिस की माने तो देशभर से हजारों की संख्या में लोग आज जोधपुर पहुंचे हैं, साधक और समर्थकों का कहना है कि आसाराम को उन्होंने गुरु बना रखा है, गुरु दक्षिणा पर उनके दर्शन के लिए हर साल आते हैं । 

आसाराम से मुलाकात भी कर दी गई बंद 
अब बात करते हैं जेल के हालातों की, जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद आसाराम से मुलाकात की व्यवस्था भी सरकार ने बंद कर दी है । सजा मिलने के बाद कोर्ट में पेशी भी बंद हो गई है।  वर्तमान में सिर्फ आसाराम को स्वास्थ्य संबंधी बड़ी समस्या होने के बाद ही जेल से बाहर लाया जाता है।  हाई कोर्ट में जो सुनवाई चल रही है उसमें आरोपी को बुलाया भी नहीं जाता।  साथ ही आसाराम से जेल में मुलाकात भी चुनिंदा लोगों को छोड़कर बाकी सभी के लिए बंद कर दी गई है। 

जेल प्रशासन का कहना है कि हर साल बड़ी संख्या में लोग आते हैं, उन्हें घंटों समझाया जाता है लेकिन वे नहीं मानते।  कई बार तो विदेशी तक भी आते हैं।  इस बार भी कई राज्यों से सैकड़ों लोग आए हैं, और सैकड़ों जा भी चुके हैं। हर कोई चाहता है कि एक बार आसाराम की झलक मिल जाए, लेकिन नियमों को तोड़कर आसाराम को किसी भी कीमत पर जेल से बाहर नहीं निकाला जा सकता।

यह भी पढ़े- खाटू श्याम दर्शन करने आए भक्तों को सुनाया ऐसा आईडिया, खुद दे दिए 3 करोड़...फिर जो वो चौंकने वाला था

Share this article
click me!