
जयपुर (jaipur). एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मूर्मू को लेकर जयपुर से आज बड़ी खबर सामने आई है। चुनाव से पहले मूर्मू जयपुर आई हैं भाजपा के नेताओं और विधायकों से मिलने के लिए। आज सवेरे उनको दस बजे तक जयपुर आना था लेकिन दिल्ली में मौसम खराब होने के कारण उनकी उडान देरी से उड सकी और वे करीब पौने ग्यारह बजे तक जयपुर पहुंच सकीं इस दौरान उनके स्वागत के लिए भाजपा नेताओं और अन्य कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गई। लेकिन भाजपा के कुछ बड़े नेता इस स्वागत सत्कार में दिखाई नहीं दिए।
भील और मीणा कलाकरों ने किया स्वागत सत्कार, देसी गाने सुनाए
द्रौपदी मूर्मू के स्वागत के लिए होटल के पास देसी गानों और ख्यालों के लिए मंच तैयार किया गया था। भील और मीणा समाज से जुड़े कई गायकों और कलाकारों ने उनका स्वागत किया और देसी गाने सुनाए। उनमें से एक था वनवासिन की बेटी बढावली देश को मान। इस मीत को कई बार गाया गया और मूर्मू को सुनाया गया।
इन भाजपा नेताओं ने किया स्वागत सत्कार
मूर्मू के स्वागत के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, सांसद रामचरण बोहरा, निहालचंद मेघवाल, विधायक रामलाल शर्मा समेत कई नेता मौजूद रहे। कुछ नेताओं ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया तो कुछ होटल में पहले से मौजूद रहे जहां पर मूर्मू भाजपा नेताओं से मिली।
गौरतलब है कि 200 सीटों वाली विधानसभा में भाजपा के 70 से ज्यादा विधायक हैं। राजस्थान से भाजपा के 24 लोकसभा सदस्य और चार राज्यसभा सदस्य भी हैं। बता दे कि मूर्मू के आने से दो दिन पहले यानि सोमवार को राष्ट्रपति पद के लिए विपक्षी दलों के संयुक्त म्मीदवार यशवंत सिन्हा भी जयपुर आए थे, और उन्होनें कांग्रेस समेत उनके सर्मथक दलों के नेताओं एवं विधयकों से मुलाकात की थी।
यह भी पढ़े- NDA राष्ट्रपति कैंडिडेट द्रौपदी मुर्मू का रांची में ग्रैंड वेलकम, पारंपरिक गीत और रीत-रिवाज से हुए स्वागत
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।