
बीकानेर (राजस्थान). पूरा देश इस समय कोरोना के संकट से जूझ रहा है। इसी बीच राजस्थान से एक बुरी खबर सामने आई है। जहां दो मासूम बच्चों की एक साथ मौत हो गई।
इस वजह से मासूमों की चली गई जान
दरअसल, दर्दनाक घटना बीकानेर जिले के जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह हुई। जहां मासूम बच्चों की मौत खेत में लगे चारे के ढेर में दबने से हुई है। पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों बच्चों के शव बरामद कर लिए हैं।
माता-पिता से थोड़ी दूर बच्चों की हुई मौत
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक पप्पूराम ने बताया कि घटना के वक्त बच्चों के माता-पिता खेत में चले की फसल काट रहे थे। जबकि उनसे थोड़ी दूरी पर वह खेल रहे थे। लेकिन वह घास में दब गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। जब कुछ देर बाद बच्चे नहीं दिखे तो उनके घरवालों ने उनकी तालाश की जब पता चला।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।