कोरोना की दहशत के बीच आई एक बुरी खबर, पिता ने 8 साल के बेटे को चौथी मंजिल से फेंका, खुद भी कूदा

कोरोना वायरस के संकट से पूरा देश जूझ रहा। इसी बीच राजस्थान से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पिता ने अपने बच्चे को बालकनी से नीचे फेंक दिया। जहां मासूम की मौत हो गई।

जयपुर. कोरोना वायरस के संकट से पूरा देश जूझ रहा। रोज कहीं ना कहीं से मौत की खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच राजस्थान से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पिता ने अपने बच्चे को बालकनी से नीचे फेंक दिया। जहां मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।

पहले बेटे को फेंका, फिर खुद भी कूद गया
दरअसल, यह दर्दनाक वारदात राजधानी जयपुर के प्रतापनगर इलाके की रावी अपार्टमेंट में  बुधवार के दिन हुई। जहां  40 वर्षीय रमेश जैन ने चौथी मंजिल से पहले अपने 8 साल के बेटे रौनक को फेंक दिया। इसके बाद वह खुद भी नीचे कूद गया। हालांकि युवक अभी जिंदा है, डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी हालत काफी गंभीर है।

Latest Videos

पत्नी और बेटे को लेने गया था ससुराल
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की पड़ताल की। पुलिस के मुताबिक, रमेश किसी बीमारी से ग्रस्त बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक सोमवार को वह अपनी पत्नी और बेटे को लेने के लिए ससुराल गया था। जहां बुधवार को वह वापस अपने घर आने वाला था। लेकिन उससे पहले ही उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया। पुलिस के अनुसार, मामला किसी भी तरह से कोरोनावायरस से जुड़ा नही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान