मौत वाली बाइक: 5 युवकों को सवारी करना पड़ा भारी, 2 की मौके पर मौत..3 जिंदगी के लिए लड़ रहे जंग

Published : Jul 01, 2020, 02:33 PM ISTUpdated : Jul 01, 2020, 05:36 PM IST
मौत वाली बाइक: 5 युवकों को सवारी करना पड़ा भारी, 2 की मौके पर मौत..3 जिंदगी के लिए लड़ रहे जंग

सार

राजस्थान में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बाइक पर पांच युवकों को सवारी करना भारी पड़ गया। अचनानक बाइक बेकाबू होकर एक पिकअप से टकरा गई। जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रुप से घायल हो गए।  

जोधपुर. राजस्थान में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बाइक पर पांच युवकों को सवारी करना भारी पड़ गया। अचनानक बाइक बेकाबू होकर एक पिकअप से टकरा गई। जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रुप से घायल हो गए।

उछलकर एक-दूसरे के ऊपर जा गिरे पांचों
दरअसल, यह भीषण हादसा जैसलमेर जिले में नाचना में बीकानेर रोड पर हुआ। जहां एक बाइक पर तेज रफ्तार में पांच लोग सवार होकर मोहनगढ़ जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक पिकअप में जा टकराई। जिसके चलते पांचों लोग एक-दूसरे के ऊपर उछलकर गिर पड़े। राहगीरों ने किसी तरह उनको उठाकर अस्पताल पहुंचाया।

बाइक के उड़ गए परखच्चे...
राहगीरों ने बताया कि बाइक बहुत रफ्तार में थी। जिसके चलते चालक नियंत्रित नहीं रख पाया और पिकअप से टकरा गई। आलम यह था कि गिरते ही पांचों बेसुध हो गए। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट