खौफनाक स्टोरीः पटाखे दिलाने तीन भतीजों को दिल्ली ले गया था मामा लेकिन वहां ले जाकर मार डाला

दिल्ली पुलिस ने राजस्थान के अलवर जिले के दो सगे मासूम भाइयों की हत्या का खुलासा कर दिया है। इस डबल मर्डर को अंजाम देने वाले कोई और नहीं बच्चों के चाचा थे। जो मासूमों को पटाखा दिलाने का बोलकर दिल्ली ले गए। वहां से फिरौती मांगने लगे, इसके बाद हत्या कर जंगल में लाश फेंक दी।

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 19, 2022 1:31 PM IST / Updated: Oct 19 2022, 07:41 PM IST


अलवर (राजस्थान). अलवर जिले के भिवाड़ी क्षेत्र में रहने वाले 10 और 12 साल के दो भाई अमन और विपिन की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने उनके दूर के दो चाचा गिरफ्तार किए हैं । दोनों को अलवर पुलिस के साथ मिलकर पकड़ा गया है । जल्द ही अलवर में दोनों को ट्रायल पर लेकर केस को आगे बढ़ाया जाएगा । 

8 लाख से शुरू हुआ था पूरा मामला
यह पूरा मामला 15 अक्टूबर की रात का है।  भिवाड़ी क्षेत्र में रहने वाले ज्ञान सिंह और उसकी पत्नी उर्मिला सिंह ने पुलिस में गुमशुदगी लिखवाई थी कि उनके तीन बेटे अमन, विपिन और शिवा शाम से गायब है।  तीन बच्चों के साथ लापता होने के बाद पुलिस हरकत में आई पूरे अलवर में तलाश की ,लेकिन उसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी । उसके बाद सोमवार रात ज्ञान सिंह को फोन आया।  फोन पर बदमाशों ने बताया कि तीनों बच्चों को किडनैप कर लिया गया है और उन्हें ₹800000 फिरौती चाहिए। उसके बाद तीनों को छोड़ देंगे।  इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई तो,जहां से फोन आया वहां पर पुलिस जांच पड़ताल करने की कोशिश की।  लेकिन ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी ।

Latest Videos

दिल्ली पुलिस को दोनों भाइयों के जंगल में मिले शव
 मंगलवार यानी कल सवेरे साउथ दिल्ली पुलिस को जंगल के नजदीक विपिन और अमन के शव मिले।  वहां पर 8 साल का शिवा भी था जो जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया था।  वह अपने माता-पिता के नाम के अलावा कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दे पा रहा था । पुलिस ने उसे तसल्ली से पूछताछ की तब जाकर पूरे घटनाक्रम का खुलासा हुआ। पता चला कि ज्ञान सिंह और उर्मिला के दूर के रिश्ते में लगने वाले दो रिश्तेदारों ने ही यह घटना अंजाम दी है।  

दोनों आरोपी सगे भाई...बच्चों के रिश्ते में लगते चाचा
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी सगे भाई हैं और दोनों बच्चों के दूर के रिश्ते में चाचा लगते हैं।  दोनों बिहार के रहने वाले हैं और राजस्थान के अलवर में मोबाइल शॉप में और एक निजी फैक्ट्री में काम करते हैं। दोनों को नशे की लत है और नशे की लत के कारण ही उन पर कर्जा भी हो गया था।  इस कारण उन्होंने ज्ञान सिंह के बच्चों को किडनैप करने के बाद फिरौती देने के लिए यह पूरा घटनाक्रम रचा ।

तीनों मासूमों का एक साथ दबा दिया था गला
प्रारंभिक जानकारी में यह सामने आया है कि सोमवार रात ही तीनों बच्चों का गला दबा दिया गया था और उसके बाद दोनों आरोपी वहां से चले गए थे । लेकिन उनमें शिवा बच गया और वह सड़क तक आ गया उसके बाद यह घटनाक्रम खुला। पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को अलवर लाया गया । उनसे पूछताछ की जा रही है । जानकारी में सामने आया है कि तीनों बच्चे अपने चाचा पर विश्वास कर उनके साथ दिल्ली चले गए थे।  चाचा ने कहा था कि वह दिल्ली घुमा कर लाएंगे और दिल्ली से पटाखे दिला कर लाएंगे।  लेकिन दोनों चाचा ने मिलकर जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया। 

यह भी पढ़ें-राजस्थान में परिवार पर टूटा कहर, 3 भाइयों की किडनैपिंग के बाद मर्डर
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Nasrallah की मौतः राहुल गांधी से महबूबा मुफ्ती तक को हिमंता बिस्वा सरमा ने खूब खरी-खोटी सुनाया
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
मिथुन चक्रवर्ती को मिल चुके हैं ये 10 बड़े अवार्ड्स, अब मिलेगा दादा साहब फाल्के
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त
'ये कॉफी शॉप नहीं, कोर्ट है', चीफ जस्टिस ने वकील को सिखाया शिष्टाचार का पाठ