
जयपुर. उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद अब राजस्थान के बारां में हुए रेप मामले को लेकर भी राजस्थान में राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है। सोमवार को जयपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतरे जिनमें महिला कार्यकर्ताओं की संख्या अधिक थी। प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प जैसी स्थिति भी बन गई। तो वहीं भाजपा की एक टीम ने बारां पहुंचकर पीड़िता के परिवार से मुलाकात की है। सतीश पूनिया ने कहा कि इस संबंध में हमने राज्यपाल से मिलने के लिए समय मांगा है, हम एक-दो दिन में उनसे मिलेंगे।
उधर कांग्रेस का राजघाट पर सत्याग्रह जारी
हाथरस पीड़िता के मामले को लेकर सोमवार को दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख अनिल कुमार नई दिल्ली स्थित राजघाट पर सत्याग्रह कर रहे हैं। इसके साथ ही हाथरस पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए कांग्रेस की ओर से लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन किया जा रहा है, जो सोमवार को भी जारी रहेगा। कांग्रेस नेता उदित राज ने भी इस बीच दिल्ली से हाथरस तक मार्च निकालने की बात कही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।