राजस्थान के बारां में हुए रेप मामले में भाजपा का राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस से हुई झड़प

उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद अब राजस्थान के बारां में हुए रेप मामले को लेकर भी राजस्थान में राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है। सोमवार को जयपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

Asianet News Hindi | Published : Oct 5, 2020 7:11 AM IST / Updated: Oct 05 2020, 12:43 PM IST

जयपुर. उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद अब राजस्थान के बारां में हुए रेप मामले को लेकर भी राजस्थान में राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है। सोमवार को जयपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतरे जिनमें महिला कार्यकर्ताओं की संख्या अधिक थी। प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प जैसी स्थिति भी बन गई। तो वहीं भाजपा की एक टीम ने बारां पहुंचकर पीड़िता के परिवार से मुलाकात की है। सतीश पूनिया ने कहा कि इस संबंध में हमने राज्यपाल से मिलने के लिए समय मांगा है, हम एक-दो दिन में उनसे मिलेंगे।

उधर कांग्रेस का राजघाट पर सत्याग्रह जारी

हाथरस पीड़िता के मामले को लेकर सोमवार को दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख अनिल कुमार नई दिल्ली स्थित राजघाट पर सत्याग्रह कर रहे हैं। इसके साथ ही हाथरस पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए कांग्रेस की ओर से लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन किया जा रहा है, जो सोमवार को भी जारी रहेगा। कांग्रेस नेता उदित राज ने भी इस बीच दिल्ली से हाथरस तक मार्च निकालने की बात कही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'एक्सीडेंटल हिंदू नहीं बर्दाश्त कर पा रहे राम मंदिर' CM योगी ने किसे सुनाया
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Israel Hezbollah War: ईरानी जासूस ने बताई लोकेशन, जानें Hassan Nasrallah के खात्मे की Inside Story
'ये कॉफी शॉप नहीं, कोर्ट है', चीफ जस्टिस ने वकील को सिखाया शिष्टाचार का पाठ
Bihar Flood News : डूबे गांव और घरों में पानी, अब इस नए खतरे ने बिहार में उड़ाई लोगों की नींद