जो 'कश्मीरी सेब' खाने से खून बढ़ता हैं, देखिए अब वहां किस तरह बौखलाए आतंकी बहा रहे लोगों का खून

Published : Oct 25, 2019, 12:42 PM ISTUpdated : Oct 25, 2019, 12:55 PM IST
जो 'कश्मीरी सेब' खाने से खून बढ़ता हैं, देखिए अब वहां किस तरह बौखलाए आतंकी बहा रहे लोगों का खून

सार

'कश्मीरी सेब' देश ही नहीं, दूसरे देशों में भी काफी पसंद किए जाते हैं। कहते हैं कि सेब खाने से शरीर में खून बढ़ता है। लेकिन यही सेब खून भी बहा रहे हैं। सेब के जरिये आतंकवादी अपने नापाक मकसदों को पूरा करने में लगे हुए हैं।

भरतपुर.  ऊपर जो तस्वीर दिखाई गई है, वो कश्मीर की है। गाड़ी में बिखरे पड़े सेब, अधजले सेब आतंकवादियों की नापाक हरकतों की गवाही दे रहे हैं। कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद आतंकवादी अब दहशत फैलाने दूसरे तरीके अपना रहे हैं। कुछ समय पहले तक कश्मीर से सेब बाहर भेज पाना मुमकिन नहीं होता था। धारा 370 हटने के बाद यहां के बागानों से सेब बाहर निकल पाना संभव हुआ। इससे लोगों का धंधा-पानी बढ़ा, तो आतंकवादी बौखला गए हैं।

ट्रक ड्राइवर को मार दी गोली..
25 साल का जाहिद एक ट्रक ड्राइवर था। आतंकवादियों ने शुक्रवार को उसे कश्मीर के शोपियां इलाके में गोली मार दी। जाहिद भरतपुर जिले के पापड़ा गांव का रहने वाला था। वो अलवर के रहने वाले मोहम्मद इलियास के संग सेब लेने शोपियां गया था। दोनों ट्रक लेकर घाटी के भीतरी इलाके में चले गए थे। इसकी उन्होंने सुरक्षाबलों को कोई जानकारी दी। इसी बीच आतंकवादियों ने उन्हें रोक लिया और गोली मार दी। इस हमले में पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला एक ड्राइवर जीवन घायल हुआ है।


10 दिन में चौथी घटना..
कश्मीर के शोपियां में पिछले 10 दिनों में यह चौथी घटना है। गुरुवार को भी आतंकवादियों ने दो गैर कश्मीरी ट्रक ड्राइवरों को गोली मार दी थी। इससे पहले आतंकियों ने 14 अक्टूबर को भरतपुर जिले के ड्राइवर शरीफ खान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आतंकियों ने पंजाब के सेब कारोबारी चरणजीत सिंह को भी इसी तरह जान से मार दिया था।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 शर्त पूरी करो और ले जाओ 70000, इंस्पेक्टर आपको देंगे अपनी पूरी सैलरी
Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप