राजस्थान से बड़ी खबर: दिल्ली जाने से पहले CM गहलोत ने रात 10 बजे बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, सभी MLA का आना जरूरी

राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज रात 10:00 बजे सीएमओ यानी चीफ मिनिस्टर ऑफिस में कांग्रेस के विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक में आना सभी के लिए अनिवार्य रखा गया है।  बैठक का एजेंडा फिलहाल किसी भी विधायक को मुख्यमंत्री की ओर से नहीं बताया गया है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Sep 20, 2022 12:06 PM IST / Updated: Sep 20 2022, 07:11 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज हुए बवाल के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा निर्णय लेने की तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री गहलोत ने आज रात 10:00 बजे सीएमओ यानी चीफ मिनिस्टर ऑफिस में कांग्रेस के विधायक दल की बैठक बुलाई है । इसमें सभी विधायकों को आने के निर्देश दिए गए हैं । इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जानी है । बैठक में आना सभी के लिए अनिवार्य रखा गया है। बैठक का एजेंडा फिलहाल किसी भी विधायक को मुख्यमंत्री की ओर से नहीं बताया गया है । उल्लेखनीय है आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी जयपुर हैं वह भी मुख्यमंत्री के स्पेशल गेस्ट हैं। बता दें कि कल सीएम गहलोत दिल्ली दौरे पर है। इसलिए आज की मीटिंग उनकी काफी अहम मानी जा रही है।

 इन मुद्दों पर चर्चा हो सकती है सीएमओ की बैठक में
सीएमओ के सूत्रों की माने तो आज रात होने वाली बैठक में कांग्रेस के विधायकों को विशेष निर्देश दिए जाने हैं । उन्हें अपने परिवार के सदस्यों के साथ पहले तो डिनर में शामिल होने का न्योता दिया गया है और उसके बाद विशेष बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है।  बैठक में उन सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी जो आने वाले दिनों में विधानसभा में उठाएंगे।  इन मुद्दों के बारे में किस विधायक को क्या दिशा निर्देश दिए जाएंगे यह सब कुछ इस बैठक में तय किया जाएगा । उल्लेखनीय है कि आज सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा का भी जन्मदिन है । 

सड़कों से लेकर विधानसभा तक खूब हुआ बवाल
 विधानसभा का यह सत्र बेहद महत्वपूर्ण है । अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह दूसरा अंतिम सत्र बताया जा रहा है।  इस सत्र में कई महत्वपूर्ण एजेंडे और मुद्दों पर चर्चा की जानी थी।  कई महत्वपूर्ण बिल भी लाए जाने थे । लेकिन सत्र के दूसरे दिन ही विधानसभा में और विधानसभा के बाहर भारतीय जनता पार्टी के विधायकों और उनके कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा।  लंपी वायरस से होने वाली गौ माता की मौत को लेकर विधानसभा से अंदर से लेकर बाहर तक खूब बवाल हुआ।  इन सब के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होना बाकी रह गया एवं कई महत्वपूर्ण बिल पर भी दोनों पक्षों में बात नहीं हो सकी।  बताया जा रहा है कि कई महत्वपूर्ण बिल एवं मुद्दों पर भी आज रात को होने वाली महत्वपूर्ण बैठक पर चर्चा की जानी है।  फिलहाल बैठक का एजेंडा गुप्त रखा गया है ।किसी भी विधायक या मंत्री को इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें-'मेरे गांव में लोग पुलिस की वजह से बेच देते हैं बेटियां, भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने दिया बड़ा बयान...

Share this article
click me!