राजस्थान में तालाब में नहा रहे थे दो दोस्त, गहराई में जाकर फंसे, जब तक मदद आई मौत के मुंह में समा गए

राजस्थान के बूंदी जिले में सोमवार 31 अक्टूंबर की दोपहर 12:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें दो नाबालिगों की तालाब में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई, घटना की जानकारी तीसरे दोस्त ने दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे।

Asianet News Hindi | Published : Oct 31, 2022 1:19 PM IST / Updated: Oct 31 2022, 07:38 PM IST

बूंदी( bundi). राजस्थान के बूंदी जिले से सोमवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां तीन नाबालिग दोस्तों में से दो की तालाब में डूबने के कारण जान चली गई है, जबकि वह तीसरा दोस्त किनारे बैठने के कारण बच गया, और इस घटना की जानकारी पीड़ितों के परिजनों को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो शवों को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम करने के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दिया गया है।

दो दोस्त नहाते हुए पहुंचे तालाब की गहराई में
मामले की जानकरी देते हुए पुलिस अधिकारी सुभाष कटारा ने बताया कि बिजलावा गांव के तीन दोस्त आशीष बैरवा (17वर्ष), सुशील ऊर्फ सोनू (16 वर्ष), और विनोद दोपहर के समय नहाने के लिए गए थे। जहां पहुंचने के बाद आशीष और सुशील तालाब में नहाने को चले गए, जबकि विनोद किनारे पर बैठकर सामान की रखवाली करने लगा। जब बहुत देर तक उसके दोस्त बाहर नहीं आए तो उसने उनको आवाज लगाई लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया। अचानक उसकी नजर पड़ी तो देखा कि दोनो तालाब की गहराई वाले हिस्से में तैरते हुए पहुंच गए है।

घबराते हुए घर पहुंच दी जानकारी, मदद आने से पहले गई जान
अपने दोस्तों की ऐसी हालत देखकर घबराया विनोद वहां से मदद लेने के लिए घर की तरफ दौड़ा और घटना की जानकारी दोनों दोस्तों के घरवालों को दी सभी मदद के लिए दौड़े साथ ही पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई। जब तक सभी वहां पहुंचे दोनो युवा तालाब में डूब गए। पुलिस ने रेस्क्यू मिशन चलाते हुए दोनो के शवों को बरामद कर दिया। वहीं बेटों की ऐसी हालत देखकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव बरामद करने के बाद उनको पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

पुलिस एसएचओं ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए है, साथ ही मामला दर्ज कर लिया गया है और केस की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े- मप्र मासूमों के साथ की तालीबानी बर्बरता में पुलिस ने लिया एक्शन, 2 अरेस्ट, एक की तलाश जारी

Share this article
click me!