पीएम मोदी पूरा करने जा रहे मेवाड़ का सालों पुराना सपना, नए ट्रैक पर उदयपुर से अहमदाबाद तक दौड़ेगी ट्रेन

सालों इंतजार के बाद 31 अक्टूबर को मेवाड़ का सपना साकार  होने जा रहा है। उदयपुर से अहमदाबाद तक चलने वाली ट्रेन की शुरूआत हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव असारवा से सोमवार शाम साढ़े 6 बजे असारवा रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर 295 किमी लंबे ब्रॉडगेज ट्रैक का लोकार्पण करेंगे।

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 31, 2022 10:56 AM IST

जयपुर. पीएम मोदी आज मेवाड़ के बहुप्रतीक्षित सपने को साकार करेंगे। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ वे आज उदयपुर- अहमदाबाद के 295 किमी लंबे ब्रॉडगेज ट्रैक का लोकार्पण करेंगे। जिस पर रेल दौडऩे के साथ उदयपुर से अहमदाबाद तक के सफर का समय पांच घंटे कम हो जाएगा। नए ट्रेक का लोकार्पण अहमदाबाद के असारवा रेलवे स्टेशन पर शाम छह बजे होगा। जिसमें  उदयपुर से नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, चित्तौडगढ़़ सांसद सीपी जोशी भी मौजूद रहेंगे।

2934.38 करोड़ में बना ट्रेक, 11 से पांच घंटे का रह जाएगा सफर
 असारवा- उदयपुर ट्रेक 295 किमी लंबा है। जिसके आमान परिवर्तन के लिए 2934.38 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इससे पहले इस रूट पर मीटर गेज ट्रेन चलने से उदयपुर से असारवा का समय 11 घंटे का था, जो ब्रॉडगेज ट्रेक से छह घंटे का रह जाएगा।

ट्रेक के साथ मिलेगी तीन नई ट्रेन
ट्रेक के लोकापर्ण के साथ ही राजस्थान को इस रूट पर तीन ट्रेन भी मिलेगी। उदयपुर-असारवा एक्सप्रेस, लुणीधार-जेतलसर और जेतलसर-लुणीधार पैसेंजर ट्रेनों का संचालन ट्रेक के लोकार्पण के साथ शुरू हो जाएगा। जिसका उद्घाटन भी वर्चुअली किया जाएगा।

ये रहेगा ट्रेन का समय
रेलवे के मुताबिक गुजरात व राजस्थान को जोडऩे वाले नए ट्रेक पर  गाड़ी संख्या-09477 असारवा-उदयपुर सिटी उद्घाटन स्पेशल रेल सेवा शाम 6 बजे असारवा से रवाना होकर 12.05 बजे उदयपुर पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या-09609 उदयपुर सिटी-असारवा उद्घाटन स्पेशल रेल सेवा उदयपुर से शाम 6 बजे रवाना होगी जो रात 12.20 बजे असारवा पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या-19703 उदयपुर सिटी-असारवा (अहमदाबाद) एक्सप्रेस मंगलवार से उदयपुर से शाम 5 बजे रवाना होकर रात 11 बजे असारवा पहुंचेगी। जबकि गाड़ी संख्या-19704 असारवा (अहमदाबाद)-उदयपुर सिटी प्रतिदिन  सुबह 6.30 बजे रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

Share this article
click me!