एक मोबाइल बना मासूम की जान की वजह, बोरे में बॉडी देख दहले लोग, विवाद ऐसा की चौंक गया पूरा इलाका

Published : Oct 31, 2022, 01:04 PM ISTUpdated : Oct 31, 2022, 01:17 PM IST
एक मोबाइल बना मासूम की जान की वजह, बोरे में बॉडी देख दहले लोग, विवाद ऐसा की चौंक गया पूरा इलाका

सार

राजस्थान के गंगानगर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां एक 5 साल के मासूम की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। उसके बाद बोरे में लाश मिली है। मौत की वजह एक मोबाइल कॉल बना। आज शाम तक पुलिस मामले का कर सकती है खुलासा। वहीं मृतक की मां का बुरा हाल है।

श्रीगंगानगर(ganganagar). राजस्थान के गंगानगर जिले से ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है कि जब उसका खुलासा हुआ तो पूरा का पूरा पुलिस महकमा चौंक गया। ऐसे विवाद में पांच साल के बच्चे को मौत दे दी गई कि उस विवाद का उससे दूर दूर तक नाता नहीं था। इस पूरे हत्याकांड का खुलासा गंगानगर पुलिस आज शाम तक करने की तैयारी कर रही है। इस हत्याकांड के बाद से घर में बवाल मचा हुआ है। मासूम की मौत के बाद उसकी मां उसे याद करती बार बार बेसुध हो रही है। पूरा विवाद एक मोबाइल फोन से जुड़ा हुआ है। मामले की जांच पदमपुरा थाना पुलिस कर रही है। 

पिता मजदूर और मां भी नरमा चुगाई का काम करती 
दरअसल पदमपुरा में स्थित संजना कॉलोनी में रहने वाले तुषार की हत्या कर दी गई। उसकी लाश कल शाम उसके घर की छत पर मिली। बोरे में से लाश निकाली गई तो नाक और कान से खून आ रहा था। देर रात तक पुलिस ने फोरेसिंक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया। उसे बाद आज सवेरे तुषार के पड़ोसी सुखप्रीत कौर और उसके प्रेमी लक्षमण वर्मा को रांउडअप कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि तुषार के पिता सोनू सिंधी दिहाड़ी मजदूर हैं। मां भी किसी खेत पर नरमा चुगाई का काम करने जाती है। कुछ दिन पहले पड़ोसन सुखप्रीत का फोन खराब हो गया तो उसने फोन सही कराने के लिए दे दिया।

पड़ोसी ने मांगा मोबाइल, बाद में हुआ विवाद, मासूम की गई जान
उसके बाद उसने जरुरी काम कहकर कुछ दिन के लिए तुषार की मां का फोन ले लिया। इस बारे में जब तुषार ने अपने पिता को बताया तो उसने पत्नी पर गुस्सा किया और फोन वापस मंगा लिया। इस पर तीन दिन पहले दोनो पक्षों में विवाद भी हुआ। उसके बाद तुषार की मां के फोन नंबर पर ही सुखप्रीत से संबध रखने वाले कई लोगों के फोन आने लगे तो उसने इस बारे में अपने पति को बताया। पति और पड़ोसी पक्ष का फिर से विवाद हो गया। अन्य लोगों ने मामला शांत तो करवा दिया लेकिन सुखप्रीत कौर ने तुषार के माता पिता को देख लेने की धमकी दी। उसके बाद तीन दिन बाद यानि कल तुषार की लाश उसके ही घर की छत पर मिली।

पीड़ित माता पिता शाम को उसके माता पिता जब काम से लौटे तो बेटे को तलाश करना शुरु किया। इधर उधर तलाशने के बाद जब परिजनों को छत पर बोरा दिखा, उसे खोला तो हर कोई दहल गया। पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा है।

यह भी पढ़े- मां तू इतनी क्रूर क्यों: 9 माह कोख में रखा, फिर कांटों में फेंक दिया-शव के पास पड़े थे खून से सने कपड़े

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद