मासूम का लेटर पढ़ टीचर शॉक्ड, 13 साल की बेटी ने स्कूल बॉक्स में डाली थी पिता की करतूतों की चिट्ठी

Published : Jul 29, 2022, 04:37 PM ISTUpdated : Jul 29, 2022, 04:48 PM IST
मासूम का लेटर पढ़ टीचर शॉक्ड, 13 साल की बेटी ने स्कूल बॉक्स में डाली थी पिता की करतूतों की चिट्ठी

सार

नाबालिग की मां की मौत पहले हो चुकी है। तब से वह पिता के साथ ही रह रही थी। पिता अपनी ही 13 साल की नाबालिग बेटी को दो साल से हवस का शिकार बनाता रहा। स्कूल में लेटर भेज मामले का खुलासा किया। 

बूंदी. राजस्थान एक बार फिर शर्मसार है। जिस पिता के साये में बेटियां खुद को महफूज समझती हैं, प्रदेश के बूंदी जिले में उसी पिता ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। यहां कॉपरेन थाना इलाके के एक गांव में पिता अपनी ही 13 साल की नाबालिग बेटी को दो साल से हवस का शिकार बनाता रहा। जिसका अत्याचार समाज में बदनामी व पिता के डर से बेटी चुपचाप सहती रही। पर जब पीड़ा बर्दाश्त से बाहर हुई तो उसने हिम्मत कर स्कूल प्रशासन तक अपनी व्यथा पहुंचाई। जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने इसकी जानकारी बाकी परिजनों व उन्होंने पुलिस को दी। जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटर से खुला राज
13 वर्षीय नाबालिग के साथ पिता द्वारा बलात्कार का खुलासा स्कूल की गरिमा पेटी से हुआ। दरअसल, स्कूल में छात्राओं की समस्याओं व शिकायत को गुप्त रूप से प्राप्त करने के लिए एक शिकायत पेटिका "गरिमा पेटी" के नाम से लगाई हुई थी। जिसमें  नाबालिग ने अपने पिता की हैवानियत के बारे में बताया। उसने बताया कि उसके पिता उसके साथ पिछले दो साल से गंदा काम कर रहे थे। 25 जुलाई को भी उसके साथ जबरदस्ती की गई। विरोध करने पर वह उसके साथ मारपीट भी करता था। पत्र जब पेटी से निकला तो स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। 

चाची को बुलाकर दिखाया पत्र, थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट
पुलिस के अनुसार, गरिमा पेटी से पत्र गुरुवार को निकाला गया था। जिसे पढऩे के बाद स्कूल प्रशासन ने इसकी जानकारी नाबालिग के परिजनों को देना तय किया। जिसके बाद नाबालिग की चाची को स्कूल बुलाया गया। जिन्हें पत्र दिखाते हुए उसके पिता की हरकतों के बारे में बताया गया। इसके बाद परिजन नाबालिग को थाने ले गए। जहां आरोपी पिता के खिलाफ शिकायत दी गई। 

12 साल पहले मां की मौत, फरार हुआ आरोपी पिता
जानकारी के अनुसार नाबालिग की मां की मौत पहले हो चुकी है। 12 साल पहले ही बीमारी से उसकी मां चल बसी थी। तब से वह पिता के साथ ही रह रही थी। लेकिन, पिछले दो साल से वही पिता उसके साथ हैवानियत पर उतर आया। जब उसके खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत की गई तो भनक लगते ही वह घर से फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है। इधर, मेडिकल मुआयना करवाकर नाबालिग को नारीशाला भेज दिया गया।

इसे भी पढ़ें-  दौसा में अजीब मामला: चोरों ने जेवर और कैश चुराया, जाते समय जो किया उसके पुलिस और परिवार परेशान

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया