घर बैठे पैसा कमाने की खबर: मुंबई से MBA करने वाली राजस्थान की बेटी गोबर से कमा रही लाखों रुपए, आप भी ऐसे कमाएं

अक्सर लोग गाय के गोबर को बेकार समझकर फेंक देते हैं, लेकिन वह कई चीजों को बनाने के काम आता है। आप घर बैठे वह भी गांव में रहकर इससे लाखों रुपए की इनकम कर सकते हैं। राजस्थान की कविता मुंबई और दिल्ली से एमबीए करने के बाद गोबर से लाखों रुपए कमा रही है।

झुंझुनूं(राजस्थान). बच्चों को अक्सर ये कहकर प्रेरित किया जाता है कि 'पढ़ लो वरना गोबर  उठाना पड़ेगा'। लेकिन, राजस्थान के झुंझुनूं जिले की कविता जाखड़ ऐसी शख्सियत है जिसने दिल्ली से ग्रेजुएशन व मुंबई से एमबीए करने के बाद खुद ही गोबर उठाने का काम चुना है। खास बात ये है कि वह उस गोबर से ही एक लाख रुपए महीना बचा रही है। लिहाजा कविता सुर्खियों में आने के साथ बेरोजगारों के लिए प्रेरणा स्त्रोत भी बन गई है।

अंग्रेजी माध्यम में की पढ़ाई, खुद की बॉस बनने की थी चाह
कविता जाखड़ ने अपनी पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम से की है। कक्षा 10 में 10 सीजीपीए और 12 में करीब 92 फीसदी अंक लाने के बाद कविता ने दिल्ली विश्वविद्यालय से फस्र्ट डिविजन में ग्रेजुएशन की। इसके बाद मुम्बई के प्रतिष्ठित कॉलेज से फस्र्ट डिविजन से ही एमबीए किया। बकौल कविता वह शुरू से ही किसी के अधीन काम नहीं कर खुद की बॉस बनने का सपना संजाए थी। जिसका अवसर उसे लॉकडाउन में मिल गया।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ का मॉडल अपनाएगी शिवराज सरकार, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने लिया बड़ा फैसला, जानिए पूरा प्लान

कोरोना काल में शुरू किया स्टार्टअप
कविता बताती है कि मुंबई से एमबीए करने के दौरान ही कोरोना की वजह से देश में लॉकडाउन लग गया। इस पर वह अपने गांव खुडाना लौट आई। यहां उसे वर्मी कंपोस्ट के स्टार्टअप का विचार आया। जिसे साकार करने के लिए उसने झुंझुनूं के रीको औद्योगिक क्षेत्र में वर्मी कम्पोस्ट प्लांट लगाया। जिसमें गाय के गोबर से वर्मी कम्पोस्ट बनाना शुरू किया गया। बेहतरीन पेकिंग के साथ जब वर्मी कम्पोस्ट बेचना शुरू किया तो बाजार में मांग बढऩे लगी। देखते देखते सालभर में ही काम रफ्तार पकड़ गया। बकौल कविता वह गोबर का वर्मी कम्पोस्ट बेचकर हर माह करीब एक लाख रुपए की बचत कर रही है। 

केंचुओं का भी कारोबार, मां करती है मदद
वर्मी कंपोस्ट के अलावा कविता कैंचुएं का भी व्यापार करती है। जो 300 रुपए किलो तक बेचे जाते हैं। बकौल कविता गोबर पर केंचुए डालने के बाद कंपोस्ट करीब तीन महीने में तैयार हो जाता है। वहीं नमी के अनुसार कैंचुए भी 90 दिन में दो गुने हो जाते हैं। कविता के काम में मां मनोज देवी भी मदद कर रही है। कविता के पिता सुरेन्द्र जाखड़ सेना से सेवानिवृत हैं।

यह भी पढ़ें-गाय के गोबर और मूत्र से मजबूत हो सकती है देश की अर्थव्यवस्था, CM shivraj ने बताया पूरा प्लान

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए