वीडियो के जरिये 'ढोल' पीटने वाली एक्ट्रेस का दांव इस बार पड़ गया उल्टा

Published : Oct 12, 2019, 05:39 PM IST
वीडियो के जरिये 'ढोल' पीटने वाली एक्ट्रेस का दांव इस बार पड़ गया उल्टा

सार

कुछेक फिल्मों और 'बिग बॉस' से चर्चाओं में आई पायल रोहतगी अब पब्लिसिटी बंटोरने लगातार विवादास्पद वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं। लेकिन इस बार दांव उल्टा पड़ा गया।  

जयपुर. ढोल, चाइना टाउन और तौबा-तौबा जैसी फिल्मों के अलावा बिग बॉस से थोड़ी-बहुत चर्चाओं में आईं पायल रोहतगी इन दिनों सोशल मीडिया पर विवादास्पद वीडियो पोस्ट कर रही हैं। वे अपने वीडियो से सुर्खियां बंटोरने में लगी हैं। लेकिन इस बार उनका दांव उल्टा पड़ा गया है। कुछ दिनों पहले पायल ने नेहरू परिवार पर भद्दी टिप्पणी की थी। इसे लेकर बूंदी के एक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता ने उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत FIR दर्ज कराई है।

मामला बूंदी के सदर थाने में दर्ज किया गया है। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चर्मेश शर्मा ने पायल के बयान पर आपत्ति ली थी। उनकी शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट 66 व 67 में एफआईआर दर्ज की है। 

उल्लेखनीय है कि पायल रोहतगी ने फेसबुक और ट्विटर पर स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल नेहरू की धर्मपत्नी स्वरूप रानी, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की धर्मपत्नी कमला नेहरू, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर कथितौर पर धार्मिक टीका-टिप्पणी की थी। पुलिस ने गुरुवार रात पायल रोहतगी के खिलाफ केस दर्ज किया। सदर थानाधिकारी लोकेंद्र पालीवाल मामले की जांच कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता चर्मेश ने बताया कि पायल ने 21 सितंबर को फेसबुक पर नेहरू परिवार की महिलाओं का चरित्र हनन करनेवाला वीडियो पोस्ट किया था। चर्मेश इससे पहले सुब्रमण्यम स्वामी पर भी केस दर्ज करा चुके हैं। स्वामी ने राहुल गांधी पर टिप्पणी की थी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर