देश मे एक ऐसी भी जगह जहां कुत्तों की तरह पाले जाते थे चीते, यहीं आया था देश में पहली बार चीता

नामीबिया से आए चीतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के कूनो-पालपुर अभयारण्य में छोड़ दिया है। इस तरह पीएम मोदी ने अपने जन्मदिवस पर 70 साल का इंतजार पूरा करते हुए देश की जनता को ये खास तोहफा दिया।

जयपुर. 17 सितंंबर के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर आठ चीतों का तोहफा मिला है। देश में सत्तर साल के बाद चीतों के आगमन की बातें की जा रही हैं। लेकिन क्या आप जानतें हैं कि पूरे देश में एक ऐसा भी मौहल्ला है कि जहां चीते पालतू कुत्तों की तरह पाले जाते थे, उनके गले में पट्टे बांधकर उनको घर के बाहर या बाड़ों में रखा जाता था। चीतों के रख रखाव और लालन पालन के कारण उस मौहल्ले का नाम ही मौहल्ला चीतावालान पड़ गया है। यह मौहल्ला राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुराने शहर में स्थित है। आज भी इसे इसी नाम से जाना और पहचाना जाता है। आधार कार्ड, राशन कार्ड और अन्य सभी तरह के दस्तावेजों में इसी नाम का जिक्र है। 

रॉयल फैमिली ने बनाया था ये मौहल्ला 
दरअसल मौहल्ला चीतावालान जयपुर के रामगंज बाजार के नजदीक स्थित है। यहां करीब सौ साल पहले तक चीते रखे जाते थे और इसी कारण इसका ये नाम पडा। यहां के रहवासियों का कहना है कि हमारे परदादा चीते पालते थे। मौहल्ले में रहने वाले लोग दूसरे राज्यों से आए हुए शिकारी परिवार के वंशज हैं। इन शिकारी परिवारों को जयपुर की रॉयल फैमिली ने ही बसाया था । 

Latest Videos

राजकुमारी दिया कुमारी ने कहा-आज भी जयपुर में बना है ये मोहल्ला
रॉयल फैमिली के पास अफीका और ईरान से चीते लाए गए थे। इन चीतों की देखभाल के लिए वहीं से ही शिकारी परिवार यहां लाकर बसाए गए थे। ये चीतों को ट्रेनिंग देते थे और चीते रॉयल फैमिली के साथ शिकार पर जाया करते थे। राज परिवार की सदस्या और वर्तमान सांसद राजकुमारी दिया कुमारी का कहना है जयपुर और उदयपुर कई राजघरानों में चीते होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। हमारे जयपुर में तो मौहल्ला ही बना हुआ है। आज भी राजपरिवार में कुछ इस तरह के फोटोज लगे हुए हैं साथ ही राजपरिवार से जुड़े होटलों में भी ऐसी पिक्चर लगी हैं जिनमें शिकारी और चीते साथ दिख रहे हैं। लेकिन अब इनका नाम ही बाकि रह गया और चीते गायब हो गए......।

यह भी पढ़ें-इस अफसर की वजह से भारत में आए चीते, 50 साल पहले लिखी थी स्क्रिप्ट, इनके Idea से ही कूनो को चुना

यह भी पढ़ें-70 साल बाद हिंदुस्तान में चीता रिर्टन: PM मोदी के छोड़ते ही दहाड़ मारकर दौड़े चीते, देखें ऐतिहासिक पल की फोटोज
 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना