
चित्तौडगढ़ : राजस्थान (Rajasthan) में फिर सांप्रदायिक तनाव का माहौल हो गया है। प्रदेश के चित्तौडगढ़ (Chittorgarh) जिले में मंगलवार देर रात को मोक्षधाम चौराहे पर दो गुटों के विवाद में गांधीनगर के पूर्व पार्षद जगदीश सोनी के 26 साल के बेटे रतनलाल की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। आरोपी समुदाय विशेष के होने के चलते घटना सांप्रदायिक तूल पकड़ गई। आग की तरह फैली सूचना पर रात को ही माहौल गरमा गया। देर रात तीन बजे ही सैकड़ों लोग कोतवाली थाना पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। माहौल बिगड़ता देख पुलिस को जगह जगह अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा। सूचना पर विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या और सांसद सीपी जोशी भी कोतवाली पहुंचे। हत्या के विरोध में आक्रोशित संगठनों ने बाजार बंद का ऐलान किया है।
विवाद से बवाल तक पहुंचा मामला
जानकारी के अनुसार गांधीनगर निवासी पूर्व पार्षद जगदीश सोनी के बेटे रतन लाल का मंगलवार देर रात को मोक्ष धाम चौराहे के पास कुछ लोगों से विवाद हो गया। इस दौरान करीब तीन-चार युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर रतन लाल की हत्या कर दी। समुदाय विशेष के आरोपी होने की सूचना पर इसके बाद सुभाष चौक में भारी संख्या में भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। जो आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गई। हालात की गंभीरता देखते हुए रात करीब 11.30 बजे पर सुभाष चौक सहित पुराने शहर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
कोतवाली में धरना, गिरफ्तारी की मांग
इस बीच सैंकड़ों लोग कोतवाली पहुंचकर भी धरने पर बैठ गए। सूचना पर एडीएम गीतेश श्री मालवीय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश संधु, पुलिस उप अधीक्षक बुधराज सहित कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या और सांसद सीपी जोशी ने भी रात डेढ बजे कोतवाली पहुंचकर घटना की जानकारी ली। जिन्होंने प्रदर्शनकारियों को भी समझाने की कोशिश की। लेकिन, प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे। घटना को सांसद ने प्रदेश सरकार व विधायक ने स्थानीय प्रशासन की कमी बताया है।
आज बाजार बंद का ऐलान
रतनलाल की हत्या के विरोध में सर्व समाज ने आंदोलन का बिगुल बजा दिया है। सर्व समाज ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और मृतक के परिजनों को मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग बुलंद की है। इसे लेकर बुधवार को बाजार बदं की घोषणा करते हुए मांग नहीं माने जाने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी भी दी है।
इसे भी पढ़ें
राजस्थान में क्या हो रहा:जोधपुर-भीलवाड़ा के बाद अजमेर में हिंसा, 2 गुटों में पथराव, पूरी रात सड़क पर रही पुलिस
जोधपुर हिंसा में अब तकः 5 दिन बाद कर्फ्यू क्षेत्र में चार घंटे की ढील, 25 आरोपी गिरफ्तार, जानिए ताजा अपडेट
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।