राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिलें में गुरुवार 25 अगस्त की शाम चोरी की वारदात हुई। जहां चोरों ने ज्वैलर के घर की दीवार में बनी हुई गुप्त तिजोरी तोड़कर साठ किलो चांदी ले गए। साथ में वहीं रखे पत्नी के सोने के जेवर पर भी हाथ साफ कर लिया।
चित्तौडगढ़. राजस्थान में दो दिन के दौरान चोरी और लूट की तीन बड़ी वारदात हुई हैं। तीनों वारदातों में कुछ मिलाकर करीब दो करोड रुपए के जेवर और कैश चला गया है। तीनों ही वारदातों के बारे में पुलिस को सुराग नहीं मिला है। ताजा मामला चित्तौडगढ़ जिले से सामने आया है। जिले में एक ज्वैलर के घर में बनी पुरानी गुप्त तिजोरी को तोड़कर एक ही घंटे में साठ किलो चांदी चोरी हो गए। चोर जाते जाते ज्वैलर की पत्नी के जेवर भी चुरा ले गए।
ज्वैलरी बनाने का काम करता है पीड़ित परिवार
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बताया कि बाहेतियों की गली में रहने वाले दया शंकर सोनी के मकान में यह वारदात हुई। दया शंकर और उसका छोटा भाई नवल किशोर सोनी दोनो ज्वैलरी बनाने का काम करते हैं। दुकान पर बेहद कम सामान रखा जाता है बाकि पूरा सामान घर में बनी गुप्त तिजोरी में रखा जाता है। गुरुवार शाम दया शंकर की पत्नी दूसरे मौहल्ले में बन रहे अपने नए मकान को देखने के लिए चली गई थी। परिवार के पुरुष दुकान पर थे। इस दौरान घर में कोई नहीं था। नवल किशोर की पत्नी भी किसी काम से गई हुई थी। एक घंटे के बाद ही दया शंकर की पत्नी वापस भी लौट आई, लेकिन इतनी ही देर में कांड हो चुका था।
सीक्रेट तिजोरी में रखी चांदी की साफ
घर में एक कमरे में बनी गुप्त तिजोरी को चोरों द्वारा तोड़ लिया गया था। उसमें रखी साठ किलो चांदी चोरी हो गई थी और साथ ही नवल किशोर की पत्नी के करीब एक सौ पचास ग्राम सोने के वजनी गहने भी उसी तिजोरी में रखे हुए थे वे भी चोरी हो गए थे। इस घटना की जानकारी जैसे ही दया शंकर और नवल किशोर को मिली दोनो अपने घर दौड़े। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस का मानना है कि संभव है वारदात करने वाला कोई जानकार ही है। उसने हर तरह से रेकी की और उसके बाद मौका पाकर वारदात कर डाली। गौरतलब है कि दो दिन पहले जयपुर में भी एक आटा और बेसन कारोबारी के यहां से डेढ करोड रुपए की लूट हुई थी। उधर जयपुर के चाकसू क्षेत्र में भी एक ज्वैलर से 18 लाख रुपए के जेवर लूटे गए थे। दोनेा ही घटनाओं की जांच पडताल जारी है। सुराग नहीं मिला है।