राजस्थान के इस मंदिर में अनोखा दान : 15 किलो चांदी से बनवा दी दीवार, इस अनजान भक्त की नहीं कोई जानकारी

राजस्थान के सठों और मारवाड़ी भगवान के प्रति अपनी आस्था के लिए जाने जाते है। ये मंदिर में दान देकर कुछ न कुछ निर्माण करवाते रहते है। एक बार फिर एक भक्त ने 15 किलो सोने का गुप्त दान दिया है,जिसके चलते लोगों को उसका नाम तक पता नहीं है।

चित्तौड़गढ़ ( chittorgarh). राजस्थान के सेठ और मारवाड़ी हमेशा मंदिरों में दिए जाने वाले अपने दान को लेकर चर्चा में रहते हैं। कोई भगवान को चांदी का त्रिशूल चढ़ाता है तो कोई चांदी का बना छोटा सा ट्रैक्टर। लेकिन इस बार राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले में एक भक्त ने मंदिर में ऐसा दान किया है कि उसका नाम मंदिर के पुजारी तक को नही पता। वही इसका काम भी एक ही दिन में पूरा हो गया। वक्त ने चित्तौड़गढ़ के किले पर बने कालिका माता मंदिर में मूर्ति के पीछे दीवार बनवाई है। जो चांदी से बनी है। इस दीवार को बनाने में करीब 15 किलो चांदी और अन्य धातुएं लगी है।

साल भर पहले बस बोल कर गया था, पर पता नहीं था सच में कर देगा ऐसा
मंदिर के पुजारी रामनारायण पुरी ने बताया कि करीब 1 साल पहले एक दिन मंदिर में एक भक्त आया था। जिसने मंदिर में मूर्ति के पीछे चांदी की दीवार बनवाने की बात कही थी। उसी दिन वह मजदूरों के साथ लेकर चला गया। लेकिन करीब 1 साल बीत जाने के बाद भी वह वापस नहीं आया। कल सुबह वही वक्त वापस मजदूरों के साथ मंदिर पहुंचा और सुबह से लेकर देर रात तक काम किया। और फिर रात को मंदिर भी दर्शनों के लिए खोल दिया गया। पुजारी ने बताया कि जिस दौरान यह काम हुआ उस वक्त मंदिर का कोई भी पुजारी वहां मौजूद नहीं था।

Latest Videos

दीवार बनाने में लगी 15 किलो चांदी
महंत ने बताया कि इस दीवार को बनाने में करीब 15 किलो चांदी का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि भक्त ने अपना नाम नहीं बताया है। वहीं मंदिर में 800 साल में पहली बार ऐसा कोई चढ़ावा आया है कुरान जैसे ही इस बात का लोगों को पता चला तो देर रात तक मंदिर में इसे देखने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ के सांवरिया सेठ मंदिर में भी ऐसे ही दान किए जाते हैं जिनकी कीमत लाखों से करोड़ों तक होती है।

यह भी पढ़े- भक्त ने राधा रानी को दान किया स्वर्ण रजत गद्दी, दिल्ली के ज्वैलर्स ने 6 महीने में बनाया करोड़ों का सिंहासन

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat