
जयपुर. राजस्थान के जयपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां रात के अंधेरे में दो सगी बहनें रात करीब 2:00 बजे के लगभग अपने घर से परिजनों को बिना बताए निकल गई। जब सुबह परिजन उठे तो उन्हें दोनों बेटियां लापता मिली। जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस भी तुरंत मोड पर आई और अन्य जिलों की पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें सीकर के नवलगढ़ रोड इलाके पर पुलिया के पास घूमते हुए दस्तयाब किया। इसके बाद पुलिस ने दोनों बहनों को परिजनों के हवाले कर दिया है।
अनहोनि से पहले पुलिस ने दोनों बहनों को पकड़ लिया
पुलिस के मुताबिक एक नाबालिग 16 और दूसरी 13 साल की है। रात करीब 2:00 बजे के लगभग सलवार सूट और हवाई चप्पल पहन कर घर से निकली थी। सुबह परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस थाने कालवाड में दी। इसके बाद करीब 8 घंटे बाद दोनों सीकर के नवलगढ़ पुलिया पर मिली। पुलिस का मानना है कि दोनों नाबालिग बहनें किन्ही युवकों के कहने पर यहां पहुंची थी। हालांकि दोनों नाबालिग वहां पहुंच ही नहीं पाई इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दस्तयाब कर लिया। वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
इससे पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले
यह पहला मामला नहीं है जब राजधानी जयपुर में किसी घर से दो सगी बहनें बिना बताए निकली हो। इसके पहले भी एक वकील की दो बेटियां घर से चली गई थी। जिन्हें भी करीब 2 सप्ताह बाद उत्तर प्रदेश से दस्तयाब किया गया था। विशेषज्ञों की माने तो मोबाइल के दुष्प्रभाव या बहकावे में आकर नाबालिग यह कदम उठाते हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।