राजस्थान पुलिस का शर्मनाक कारनामा: एक केस में कर दिया तगड़ा खेल, केस खोला तो हैरान रह गए अफसर

Published : Nov 20, 2022, 08:13 PM ISTUpdated : Nov 20, 2022, 08:38 PM IST
  राजस्थान पुलिस का शर्मनाक कारनामा: एक केस में कर दिया तगड़ा खेल, केस खोला तो हैरान रह गए अफसर

सार

अवैध शराब के लिए सरकार से लेकर पुलिस तक कार्रवाई कर रही है। वहीं राजस्थान पुलिस का शर्मनाक चेहरा सामने आया है। जहां कुछ पुलिस वाले अवैध शराब के लिए ररिश्वत ले रहे थे। यह कारनामा वह दलाल के जरिए करवा रहे थे। लेकिन एसीबी की टीम ने पर्दाफाश कर दिया।

जयपुर (राजस्थान). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानी एसीबी ने सीकर में ₹100000 की रिश्वत लेते हुए एक दलाल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है । यह रिश्वत उसने जयपुर के चौमू थाने में एक पुलिसकर्मी के लिए ली थी।  ₹200000 रिश्वत मांगी गई थी जिसमें ₹100000 शनिवार को ले लिए गए थे और ₹100000 आज लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

इंटरनेशनल नंबर से आया था कॉल...
 आरोपी दलाल राजू जाखड़ है।  वह सीकर का रहने वाला है । रिश्वतखोर को रंगे हाथों अरेस्ट करने वाली एसीबी की टीम ने बताया कि सीकर के दासा की ढाणी में रहने वाले महिपाल जाखड़ नाम के एक व्यक्ति के पास इंटरनेशनल नंबर से शनिवार को कॉल आया।  कॉल करने वाले राजू जाखड़ नाम के आदमी ने कहा कि जयपुर के चोमू थाना क्षेत्र में शनिवार को सवेरे अवैध शराब का एक कंसाइनमेंट पकड़ा है।  राजू ने महिपाल को बताया कि शराब के इस केस में तुम्हारा भी नाम है । इस घटना के बाद शराब कारोबार से जुड़ा महिपाल घबरा गया।  उसने मामला सेटल करने के लिए कहा।  राजू ने महिपाल को कहा कि चौमू पुलिस ₹300000 मांग रही है।  महिपाल ने ₹300000 नहीं होने के बारे में बताया । राजू ने महिपाल से ₹200000 में डील कर ली।

एसीबी की टीम ने राजू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा
 ₹100000 कल शाम को जयपुर झुंझुनू बायपास पर एक दुकान के नजदीक लिए गए, बाकी रुपए कल रात को ही देने की बात हुई थी लेकिन महिपाल को दाल में कुछ काला लगा।  उसने इस बारे में एंटी करप्शन ब्यूरो के अफसरों से संपर्क किया।  एंटी करप्शन ब्यूरो के अफसरों ने कहा कि बाकी रकम रविवार को देने की बात की जा सकती है ।आज दोपहर से कुछ पहले जब महिपाल ने राजू जाखड़ को ₹100000 बकाया उसके घर पर दिए,  तो... एसीबी की टीम ने राजू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।  इस घटना के तुरंत बाद जयपुर के चौमू थाने में भी एसीबी की टीम ने छापा मारा है।

125 कार्टन शराब अवैध तरीके से ले जाते पकड़ाए
 एसीबी अफसरों ने बताया कि चौमू पुलिस ने शनिवार सवेरे करीब 125 कार्टन शराब अवैध तरीके से ले जाते हुए जुगल किशोर योगी नाम के ड्राइवर को गिरफ्तार किया था।  इस केस से जुड़े हुए चार पुलिसकर्मियों से यह पूछताछ की जा रही है कि उनमें से किसने राजू जाखड़ से संपर्क किया है।  चोमू थाने में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें-शूटआउट AT जयपुर: पंजाब पुलिस ने हरियाणा के बड़े गैंगस्टर को राजस्थान में ठोका, फिल्मी था पूरा अंदाज

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद
जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल