बेटी के पास होने की खुशी में पिता बाजार गए, मिठाईयां खरीदी और लोगों को खिलाकर खुशी-खुशी बता रहे थे कि बिटिया रानी फर्स्ट क्लास पास हो गई हैं लेकिन चंद घंटों के बाद ही उनकी खुशियां मातम में बदल गईं। बेटी की मौत के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
चूरू : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की 12वीं कॉमर्स की छात्रा की छत से गिरने से मौत हो गई है। छात्रा चूरू (Churu) की रहने वाली थी। वह फर्स्ट डिवीजन पास हुई थी। बेटी के पास होने की खुशी घर में मनाई जा रही थी लेकिन चंद घंटों में ही यह मातम में बदल गई। बताया जा रहा है कि बेटी के पास होने पर पिता बाजार से मिठाई लाकर लोगों को खिला रहे थे। इसी हंसी- खुशी के माहौल में छात्रा शाम को छत से कपड़े उतारने गई तो उसका संतुलन बिगड़ गया। छत से नीचे गिरने पर उसकी मौत हो गई। घटना से पूरे मोहल्ले में मातम सा पसर गया।
60.20 फीसदी अंक से हुई थी पास
जानकारी के मुताबिक मृतका शहर में आईस फैक्ट्री के पास रहने वाली कल्पना ढाका थी। जिसके बुधवार को जारी बोर्ड परीक्षा परिणाम में फर्स्ट डिवीजन के बाद घर में खुशी का माहौल था। उसने परीक्षा में 60.20 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। बेटी की सफलता से खुश पिता ओमप्रकाश ढाका ने बाजार से मिठाई लाकर भी लोगों को खिलाई थी। घर में पूरी तरह हंसी खुशी का माहौल था। लेकिन, कुछ देर बाद ही कल्पना सुखाये गए कपडे लेने छत पर गई। जहां उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे छत से नीचे गिर गई।
जिंदगी की परीक्षा में फेल
इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घर वाले दौड़कर बेटी के पास पहुंचे और आसपास के लोगों की मदद से राजकीय डीबी अस्पताल पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही कल्पना ने रास्ते में दम तोड़ दिया। ऐसे में खुशियों से भरे घर में अचानक मातम पसर गया।
इसे भी पढ़ें
पलक झपकी और आ गई मौत : खाटूश्यामजी दर्शन के लिए जा रहे छात्रों की कार ट्रक में घुसी, टुकड़ों में बंट गए शव
इंजीनियर पति ने खूबसूरत पत्नी को किया इतना टॉर्चर, उसे मरना ही पड़ा, पिता बोले-मेरी बेबसी थी, सब जानता था