पलक झपकी और आ गई मौत : खाटूश्यामजी दर्शन के लिए जा रहे छात्रों की कार ट्रक में घुसी, टुकड़ों में बंट गए शव

जानकारी के अनुसार चारों छात्र चरखी दादरी में साथ में बीएमएस कर रहे थे। चारों साथ ही रहते थे। बुधवार रात को वे खाटूश्यामजी के लिए चरखी दादरी से रवाना हुए थे। इसी बीच सुबह सड़क हादसे का शिकार हो गए।

Asianet News Hindi | Published : Jun 2, 2022 3:31 AM IST / Updated: Jun 02 2022, 09:12 AM IST

सीकर : राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) जिले में गुरुवार सुबह एक ट्रक से जबरदस्त भिड़त में खाटूश्यामजी दर्शनों के लिए जा रहे कार सवार तीन स्टूडेंट्स की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रेफर किया गया है। रानोली पुलिस के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब हरियाणा के  गुडगांव के रहने वाले आशीष राठी, रेवाड़ी निवासी राज गोविंद, झुंझुनूं का पिलानी निवासी नवनीत और मनजीत चरखी दादरी से कार में सवार होकर खाटूश्यामजी के दर्शनों के लिए जा रहे थे।

तीन की मौत, एक गंभीर
सुबह करीब साढ़े छह बजे रानोली के पास उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर धनश्री होटल के पास खड़े एक ट्रक से पीछे से टकरा गई। हादसे में आशीष, नवनीत व मनजीत की मौत हो गई। जबकि राज गोविंद घायल हो गया। जिन्हें नजदीकी लोगों ने तुरंत पलसाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से राज गोविंद को सीकर रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

शवों को देख दहले लोग
कार की ट्रक से टक्कर बेहद जबरदस्त थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवकों की कार काफी तेज रफ्तार में थी। जिसके ट्रक से भिड़ते ही परखच्चे उड़ गए। आशीष, नवनीत और मनजीत की तो मौके पर ही मौत हो गई। चारों युवकों को सड़क पर पड़ा व  चारों तरफ बिखरा खून देख लोग दहल गए। बाद में उन्हें निजी वाहनों से पलसाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। जबकि राज गोविंद की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रेफर कर दिया। पुलिस ने तीनों मृतकों के शव पलसाना की मोर्चरी में रखवाए हैं। हादसे की खबर स्टूडेंट्स के परिजनों को दे दी गई है। उनके पहुंचने पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

इसे भी पढ़ें
भरतपुर जिले के एक गांव में हुआ दर्दनाक हादसा, पास खेल रही बच्चियों पर गिरी दीवार, दोनों की हुई मौत

राजस्थान के आठ मजदूरों की मौत : जल्द लौट आने का वादा कर गए थे लेकिन पोटली में आए शव, बिलख पड़े बच्चे

 

Share this article
click me!