
चूरू : राजस्थान (Rajasthan) के चूरू (Churu) जिले के सिधमुख थाना इलाके के धनोठी बड़ी गांव में पानी के कुंड में कूदकर एक युवक और युवती ने आत्महत्या कर ली। गुरुवार को दोनों का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। आग की तरह फैली सूचना पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिसने दोनों के शव कुंड से बाहर निकलवाकर सरकारी अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंपे गए। प्राथमिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का माना जा रहा है।
घर से गायब वापस नहीं लौटी
थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि मामले में धनोठी बड़ी गांव निवासी मृतका सरला के पिता पप्पू राम नायक ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया है कि उसके बेटी सरला नायक 17 मई की रात को बिना बताए ही घर से गायब हो गई थी। जो लौटकर नहीं आई। इस पर 18 मई को पुलिस थाने में पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी। पर पुलिस उन्हें तलाशती इससे पहले ही गुरुवार को सरला का शव गांव के बाहर सतवीर के खेत में बने पानी के कुंड में मिला। उन्होंने बताया कि कुंड में सरला के अलावा गांव के ही 23 साल के युवक अजय कुमार धानक का शव भी बरामद हुआ है। रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
प्रेम प्रसंग का मामला
प्राथमिक जांच में पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग का ही मान रही है। थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि गुरुवार को धनोठी बड़ी में कुंड में शव मिलने की जानकारी मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां सरला और अजय का शव मिला। जिसे कब्जे में पोस्टमार्टम करवाया गया। माना जा रहा है कि दोनों का रिश्ता परिजनों को स्वीकार नहीं होने के डर से ही अजय और सरला ने कुंड में साथ कूदकर आत्महत्या की होगी। बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। पुलिस ने जल्द इस गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है।
इसे भी पढ़ें-कुंवारे लड़के के इश्क में इस कदर दीवानी हुई शादीशुदा महिला, पति-बच्चे को भी छोड़ आई, फिर जो हुआ वो शॉकिंग था
इसे भी पढ़ें-प्यार में पागल आशिक ने ढाई साल के बच्चे का सिर काट की हत्या, जज ने शॉकिंग कहानी सुनते ही सुनाई सजा-ए-मौत
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।