मोहब्बत का खौफनाक अंत : तू नहीं तो मैं भी नहीं, दिल में ये ठान कपल ने किया सुसाइड, राजस्थान की दर्दभरी दास्तां

कहा जा रहा है कि दोनों के परिवार को उनका रिश्ता कबूल नहीं था। एक साथ न रह पाने का डर उन्हें सता रहा था और इसी डर से दोनों ने खुद की जिंदगी खत्म कर ली। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इसे जल्द से जल्द सुलझाने का दावा है।

Asianet News Hindi | Published : May 20, 2022 4:31 AM IST

चूरू : राजस्थान (Rajasthan) के चूरू (Churu) जिले के सिधमुख थाना इलाके के धनोठी बड़ी गांव में पानी के कुंड में कूदकर एक युवक और युवती ने आत्महत्या कर ली। गुरुवार को दोनों का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। आग की तरह फैली सूचना पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिसने दोनों के शव कुंड से बाहर निकलवाकर सरकारी अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंपे गए। प्राथमिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का माना जा रहा है। 

घर से गायब वापस नहीं लौटी
थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि मामले में धनोठी बड़ी गांव निवासी मृतका सरला के पिता पप्पू राम नायक ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया है कि उसके बेटी सरला नायक 17 मई की रात को बिना बताए ही घर से गायब हो गई थी। जो लौटकर नहीं आई। इस पर 18 मई को पुलिस थाने में पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी। पर पुलिस उन्हें तलाशती इससे पहले ही गुरुवार को सरला का शव गांव के बाहर सतवीर के खेत में बने पानी के कुंड में मिला। उन्होंने बताया कि कुंड में सरला के अलावा गांव के ही 23 साल के युवक अजय कुमार धानक का शव भी बरामद हुआ है। रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

प्रेम प्रसंग का मामला
प्राथमिक जांच में पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग का ही मान रही है। थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि गुरुवार को धनोठी बड़ी में कुंड में शव मिलने की जानकारी मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां सरला और अजय का शव मिला। जिसे कब्जे में पोस्टमार्टम करवाया गया। माना जा रहा है कि दोनों का रिश्ता परिजनों को स्वीकार नहीं होने के डर से ही अजय और सरला ने कुंड में साथ कूदकर आत्महत्या की होगी। बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। पुलिस ने जल्द इस गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है।

इसे भी पढ़ें-कुंवारे लड़के के इश्क में इस कदर दीवानी हुई शादीशुदा महिला, पति-बच्चे को भी छोड़ आई, फिर जो हुआ वो शॉकिंग था

इसे भी पढ़ें-प्यार में पागल आशिक ने ढाई साल के बच्चे का सिर काट की हत्या, जज ने शॉकिंग कहानी सुनते ही सुनाई सजा-ए-मौत

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Weather Update: कब होगी बारिश? सातवें दिन भी गर्मी से पारा रहा हाई, IMD ने किया अलर्ट|Monsoon
45 KM लंबे धागे से PM मोदी का अनोखा स्ट्रिंग पोर्ट्रेट, देवाशीष ने किया कमाल... बनाया World Record
Pauri Garhwal Accident News: Uttarakhand में 24 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा हादसा, खाई में गिरी टैक्सी
दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में तोड़फोड़, CCTV दिखाकर Atishi ने खोला हर एक राज
सिक्किम में जारी कुदरत का कहर, बारिश और भूस्खलन ने सब किया तबाह, लाचुंग में दिखा ऐसा हाल