एसओजी की बड़ी कार्रवाई- पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पांच अभियुक्त और गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपियों में पुलिस निरीक्षक भी शामिल। पकडे़ गए निरीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर में है कार्यरत। मुख्य अभियुक्त को फर्जी सिमकार्ड उपलब्ध करवाया था।

Sanjay Chaturvedi | Published : May 19, 2022 5:04 PM IST / Updated: May 19 2022, 11:50 PM IST

जयपुर. राजस्थान में 13 मई से 16 मई तक राजस्थान कांस्टेबल पुलिस भर्ती परीक्षा पर्चा लीक मामले में एसओजी ने पांच अन्य लोगों को पकड़ा है।  इनमें एक महिला समेत चार अन्य व्यक्ति शामिल है । चार में से एक पुलिस इंस्पेक्टर भी है वह इस पूरे प्रकरण का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है । एसओजी अफसरों का कहना है कि 13 आरोपियों के अलावा अन्य कुछ भी इस मामले में शामिल हो सकते हैं । उनके खिलाफ भी लगातार कार्रवाई जारी है।

 इन लोगों को पकड़ा गया अब तक
एसओजी अफसरों ने बताया कि 2 दिन पहले 8 लोगों को पकड़ा गया था अब उनके अलावा इन 5 लोगों को पकड़ा गया है गिरफ्तार आरोपियों में  मसूदा अजमेर निवासी शाहरूख खान, मुरलीपुरा निवासी मनोज कुमार वर्मा, पूजा मामनानी, मसूदा अजमेर निवासी कंवर सिंह और हरमाड़ा हाल पुलिस निरीक्षक सीआईडी सीबी निवासी राजेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार किया हैं। 
पेपर लीक प्रकरण में अभियुक्त शाहरूख खान और कंवर सिंह ने मुख्य अभियुक्त को फर्जी सिमकार्ड उपलब्ध करवाने और अभियुक्त मनोज, पूजा और राजेन्द्र प्रसाद ने परीक्षा केन्द्र दिवाकर पब्लिक सैकण्डरी स्कूल, झोटवाड़ा जयपुर में प्रश्न पत्र पूर्व आउट होने में इनका हाथ होने पर गिरफ्तार किया हैं। 


नए कानून के तहत होगी कार्रवाई

एसओजी अफसरों ने बताया कि पहले पकड़े गए 8 आरोपियों समेत अब जो पांच आरोपी पकड़े गए हैं, उन पर भी नए कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।  नए कानून के अनुसार उन्हें 10 साल तक की सजा और उनकी संपत्ति की नीलामी की जा सकती है। बता दे कि इसी साल राजस्थान सरकार ने प्रश्न पत्र लीक करने वालों और परीक्षा में परेशानी खड़ी करने वालों को लेकर कानून और ज्यादा सख्त किए थे । 
प्रकरण में अब तक 13 लोग पकड़े जा चुके हैं। कुछ अन्य अभी भी फरार है । उनकी तलाश में राजस्थान से लेकर हरियाणा तक छापेमारी की जा रही है।
 

इसे भी पढ़े- कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पर टूटी CM अशोक गहलोत की चुप्पी, पेपर लीक की बताई ये वजह, BJP पर बड़ा आरोप

यह भी पढ़ें-राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा: BJP सांसद ने दिखाए पेपर लीक होने के सारे सबूत, मुश्किल में सरकार से प्रशासन तक

Share this article
click me!