सरदारशहर सीट उपचुनाव:10 उम्मीदवार मैदान में, कांग्रेस ने खेला सहानुभूति कार्ड, तो भाजपा ने भी इनको किया शामिल

राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन वापस लेने के बाद भी 10 लोग मैदान में अपना भाग्य अपना रहे है। कांग्रेस पार्टी ने चुनाव जीतने के लिए सहानुभूति कार्ड प्ले किया है तो बीजेपी ने भी दाव चलते हुए शर्मा के भाई को लिया अपने साथ।

Sanjay Chaturvedi | Published : Nov 23, 2022 9:04 AM IST

चूरू (churu). राजस्थान की सरदारशहर सीट पर उपचुनाव होना है। इस सीट पर जीत दर्ज करने के लिए भाजपा और कांग्रेस जी तोड़ मेहनत कर रही है। जहां कांग्रेस सत्ता में रहते हुए इस सीट को गंवाना नहीं चाहती है तो वहीं भाजपा इस सीट पर जीत दर्ज कर विपक्ष को मजबूत और सरकार को कमजोर साबित करना चाहती है। इस उपचुनाव में नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी के बाद चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो गई है। तो वहीं कई उम्मीदवारों में अपना नामांकन वापस ले लिया है और फिर भी अब इस चुनाव मैदान में 10 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

ये है वो 10 उम्मीदवार
 05 दिसंबर को सरदारशहर की सीट पर मतदान होना है। इस संदर्भ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि अब चुनावी रण में निर्दलीय उम्मीदवार विजयपाल श्योराण, भारतीय जनता पार्टी के अशोक कुमार, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया के सांवरमल मेघवाल, इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी के परमाना राम, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अनिल कुमार शर्मा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के लालचंद, निर्दलीय सुभाष चंद्र, निर्दलीय उमेश साहू, निर्दलीय प्रेम सिंह, निर्दलीय सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित मैदान में हैं। नामांकन की अंतिम तिथि 17 नवंबर तक 12 उम्मीदवारों से प्राप्त 14 नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद 11 नामांकन वैध मिले थे।

Latest Videos

उपचुनाव की घोषणा के बाद पुलिस व कई सरकारी टीम हुई एक्टिव, अवैध सामान किया जप्त
मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के साथ ही पुलिस एवं संबंधित विभागों की टीमों ने विधानसभा क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया था। तो वहीं कार्रवाई के दौरान अब तक 2 करोड़ 8 लाख मूल्य की विभिन्न सामग्री जप्त की गई है। अवैध शराब की जप्ती के प्रयास तेजी से चल रहे है और हर गतिविधियों पर पूरी नजर रखी जा रही है। एफएसटी-एसएसटी और पुलिस ने मिलकर 1.62 करोड रुपए मूल्य की 23 हजार लीटर अवैध शराब, 10 लाख रुपए मूल्य की अन्य संदेहास्पद सामग्री को भी जप्त की है।

आपको बता दें कि सरदारशहर सीट पर उपचुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच हैं। यहां पर दिवंगत विधायक भंवरलाल शर्मा के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। इसी के चलते कांग्रेस पार्टी ने सहानुभूति कार्ड खेलते हुए दिवंगत नेता भंवर लाल शर्मा के पुत्र अनिल शर्मा को टिकट दिया है। तो वहीं भाजपा ने भंवरलाल शर्मा के भाई को अपने साथ लेकर पूर्व विधायक अशोक पींचा को चुनाव मैदान में उतारा है।

यह भी पढ़े- 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास