राजस्थान के चूरू में 70 साल के बुजुर्ग ने पत्नी के साथ चुनी दर्दनाक मौत, वजह रुला देने वाली

राजस्थान के चूरू में बुजुर्ग दंपत्ती ने मदद की कोई उम्मीद न दिखती देख लगया मौत को गले। आर्थिक तंगी और बीमारी से जूझ रहे थे दोनों। घटना की जानकारी मिलने पर लगी लोगों की भीड़ हर कोई जता रहा अफसोस।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 29, 2022 10:11 AM IST / Updated: Jun 29 2022, 04:48 PM IST

चूरू. राजस्थान के चूरू शहर में बुधवार को दुखभरी खबर आई, जहां खराब माली हालत व बीमारी से परेशान होकर बुजुर्ग दंपत्ती ने दर्दनाक मौत को चुन लिया। वार्ड नम्बर 46 स्थित घर में दोनों के शव रसोई में फंदे से झूलते मिले। जिन्हें नीचे उतारकर राजकीय डीबी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों की मौत की पुष्टि कर दी। ओल्ड कपल लंबे समय से आर्थिक तंगी व बीमारी से जूझ रहे थे। जिसे ही नजदीकी लोग आत्महत्या की वजह मान रहे हैं। बहरहाल पुलिस ने दोनों बुजुर्गों के  शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।

सुबह बाहर नहीं आए तो भाई को हुआ शक
थानाधिकारी सतीश कुमार यादव ने बताया कि मृतक 70 वर्षीय सांवता राम व 65 वर्षीय पत्नी उमा देवी थी। मामले में सांवता राम के भाई पूर्णाराम ने पुलिस में रिपोर्ट दी है। जिसमें उसने बताया कि बुधवार सुबह देर तक भी भाई सांवता व भाभी उमा देवी घर से बाहर नहीं निकले थे। इस पर जब उसे संदेह हुआ तो उसने घर के अंदर जाकर देखा। जहां भाई व भाभी रसोई में लोहे की पाई पर लगाए गए फंदे से लटके मिले। जिसकी सूचना पुलिस को देने के साथ उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। 

Latest Videos

दो साल से था आर्थिक संकट, बीमारी ने भी घेरा
मृतक के नजदीकी लोगों के अनुसार दोनों पति- पत्नी आर्थिक तंगी व बीमारी से परेशान थे। सांवता राम मेकेनिक था। जो छोटा- मोटा काम करके परिवार पाल रहा था। उम्र के साथ कम दिखना शुरू होने के साथ बीमारी ने दोनों को घेर लिया था। लॉकडाउन के कारण उसका जो भी काम चलता था वह भी बंद होने जैसी स्थिति में आ गया था, साथ ही दोनों के कोई संतान भी नहीं थी। ऐसे में घर में अकेले रह रहे दोनों बुजुर्ग दंपती को अपनी समस्याओं से निपटने का कोई रास्ता नजर नहीं आया तो उन्होंने अपनी जीवनलीला खत्म कर ली।

मौके पर लगी भीड़
दंपती की आत्महत्या की सूचना शहर में आग की तहर फैल गई। सुनते ही लोग घटना स्थल पहुंच गए। ऐसे में पुलिस के पहुंचने से पहले ही घर के बाहर काफी लोगों की भीड़ जुट गई। हर कोई दंपती की आत्महत्या पर अफसोस जताने लगा।

इसे भी पढ़े- जयपुर से दिल दहला वाली घटना: पति-पत्नी ने एक साथ की आत्महत्या, मौत के लिए चुना खतरनाक स्पॉट...

Share this article
click me!

Latest Videos

हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल