लिव इन सर्टिफिकेट बनवाने पहुंची महिला की कहानी सुन चौंके अधिकारी, दो पति छोड़ लवर के साथ रहने को पहुंची कोर्ट

राजस्थान के चूरू जिले का यह मामला चौंका देगा। यहां एक महिला के पहले से दो पति है फिर भी उसने कोर्ट से तीसरे के साथ रहने के लिए लिव इन रिलेशनशिप का सर्टिफिकेट बनवा लिया। उसकी कहानी सुनकर तो एक बार को अधिकारी भी हैरान हो गए थे। पढ़िए जिले चौंकाने वाला पूरा मामला।

Sanjay Chaturvedi | Published : Nov 11, 2022 6:01 AM IST / Updated: Nov 11 2022, 11:38 AM IST

चूरू (churu). राजस्थान के चूरू जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पहले दो पतियों को छोड़कर अब एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने के लिए सर्टिफिकेट बनवाया है। महिला की उम्र महज 28 साल है। जिसके 10 साल की एक बेटी भी है। महिला जब कोर्ट में लिव इन रिलेशनशिप का सर्टिफिकेट बनवाने के लिए पहुंची। तो वहां के अधिकारी भी उसकी कहानी सुनकर चौक गए।मामला चुरू जिले के सरदारशहर इलाके के जयसंगसर का है।

कोर्ट पहुंच बनवाया सर्टिफिकेट
यहां की रहने वाली एक महिला कृष्णा की अपनी रिश्तेदारी में रणवीर नाम के एक युवक से पिछले 5 -6 सालों से फोन पर बात हो रही थी। 5 नवंबर को कृष्णा को जैसे ही मौका मिला। उसने कहा कि वह बैंक जाकर आ रही है। लेकिन वह अपनी 10 साल की बेटी को लेकर अपने प्रेमी रणबीर के पास पहुंच गई। इसके बाद दोनों ने अब चूरू कोर्ट में पेश होकर लिव इन रिलेशनशिप का सर्टिफिकेट भी बनवा लिया।

Latest Videos

इन वजहों से टूटी दोनो शादियां, प्रेमी के साथ रहने का लिया फैसला
कृष्णा ने बताया कि उसकी 2011 में पहली शादी सरदारशहर निवासी तेजपाल से ही हुई थी। लेकिन अनबन के चलते साल 2014 में दोनों का तलाक हो गया। इसी बीच उसके बेटी भी हो गई । इसके बाद 2014 में महिला की दूसरी शादी झुंझुनू के रणजीत से हुई। लेकिन वह उसे रोज शराब पीकर मारपीट करता और बेटी को भी जान से मारने की धमकी देता। इन सब बातों से कृष्णा परेशान हो चुकी थी। जिसने अपने ही रिश्तेदारी में रणवीर से बातचीत करना शुरू किया। पांच से 6 सालों के बीच दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई। दोनों ने एक साथ घर बसाने का सोचकर लिव-इन में रहने का फैसला लिया। जानकारी के मुताबिक रणवीर की 2006 में शादी हुई थी। जिसका भी 2014 में तलाक हो गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
Israel Hezbollah War: कौन है Nasrallah ? जिसकी Death खबर पढ़ते ही रोने लगी Lebanon एंकर । Viral
Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
Pitru Paksha 2024: सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया, आखिर कब और कैसे कर पाएंगे श्राद्ध
दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे मंत्री, CM Atishi ने दिया नया टारगेट । Delhi News । Arvind Kejriwal