भरतपुर में दलित महिलाओं के कपड़े फाड़े और सड़क पर घसीटा, कसूर दिवाली पर पटाखे फोड़ना?

राजस्थान में महिलाओं और दलित परिवारों पर अत्याचार की खबरें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब भरतपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां जब दलित महिलाओं ने दिवाली पर पटाखे फोड़े तो यह बात दबंगों को पसंद नहीं आई। जिसके चलते उनके साथ मारपीट की गई और कपड़े फाड़े गए।

भरतपुर (राजस्थान). दो दिन पहले बांरा में दलित परिवारों के धर्म परिर्वतन करने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि अब भरतपुर में इसी तरह का एक बवाल सामने आया है। भरतपुर में दलित परिवार पर पटाखे चलाने को लेकर हमले की घटना सामने आ रही है। हांलाकि पुलिस का कहना है कि विवाद का कारण यह नहीं दूसरा है। फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

'दीवाली पर पटाखे फोड़ने पर उतारे महिलाओं के कपड़े'
दरअसल, भरतपुर के कैथवाड़ा थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बीती रात धर्मशाल गांव के कुछ दलित परिवार पटाखे चला रहे थे। तभी वहां पर कुछ लोग आए और वहां पटाखे चलाने वाले लोगों से मारपीट करने लगे। आज सवेरे भी समाज विशेष के कुछ लोग उनके घर आ पहुंचे और जबरदस्त मारपीट कर दी। महिलाओं के कपड़े  फाड़ने और उनको सड़क पर घसीटने के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया हैं। दोनो ही पक्ष के कुछ लोगों को गिरफतार भी किया है और साथ ही कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Latest Videos

जानिए क्यों और कैसे शुरू हुआ बवाल
पीडित पक्ष का कहना है कि गांव में उनके दलित समाज के सिर्फ तीस ही मकान है इस कारण आए दिन उनके साथ दुर्भावना पूर्ण व्यवहार होता है। पटाखे चलाने तक से मना करते हैं।  उधर पुलिस का कहना है कि पीडित पक्ष के एक व्यक्ति कि किराना की दुकान हैं । सोमवार शाम वहां समाज विशेष का एक युवक आया था और उसके बाद कोल्ड ड्रिंक की बोतल को लेकर विवाद हो गया था। रात को जब वह घर जा रहा था तो उस पर हमला किया। आज सवेरे फिर से समाज विशेष के कई लोगों ने उनके घरों पर हमला बोल दिया। पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं की जांच पड़ताल कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट