CM Gehlot ने कटरीना के गालों जैसी सड़क वाले बयान पर जताई अपत्ति, मंत्री को मर्यादा में रहने की दे डाली नसीहत

सीएम अशोक गहलोत ने सूरत में कहा कि नेताओं का इस तरह के बयान देना सही नहीं है। ऐसे बयान पहले भी राजस्थान और अन्य राज्यों से आते रहे हैं। मेरे राज्य या अन्य प्रदेश का कोई विधायक या मंत्री हो उसे बोलने से पहले मर्यादा का ख्याल रखा चाहिए। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 25, 2021 12:21 PM IST / Updated: Nov 25 2021, 05:54 PM IST

जयपुर. राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) में पदभार ग्रहण करते हुए नए मंत्री लगातार एक के बाद एक मिनिस्टर विवादित बयान दे रहे हैं। 24 घंटे पहले प्रदेश में ग्रामीण विकास मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे मंत्री ने राजेंद्र सिंह गुढ़ा (rajendra singh gudha) हेमा मालिनी (hema malini) पर निशाना साधते हुए कहा था कि अब सड़कें कटरीना कैफ ( katrina kaif) के गालों जैसी बननी चाहिए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने मंत्री गुढ़ा के बयान पर अपत्ति जाते हुए नसीहत दी है। साथ ही सीएम ने उनको मर्यादा में बोलने के लिए कहा है।

सीएम ने अपने मंत्री को दी नसीहत
दरअसल, सीएम अशोक गहलोत ने सूरत में कहा कि नेताओं का इस तरह के बयान देना सही नहीं है। ऐसे बयान पहले भी राजस्थान और अन्य राज्यों से आते रहे हैं। मेरे राज्य या अन्य प्रदेश का कोई विधायक या मंत्री हो उसे बोलने से पहले मर्यादा का ख्याल रखा चाहिए। अगर आप मर्यादा से बाहर जाकर राजनीति करेंगे तो यह सही नहीं है। इसका परिणाम भी मिल जाता है। 

सीएम गहलोत ने कहा हम-पता करेंगे मंत्री ने ऐसा क्यों बोला...
गहलोत ने कहा-हालांकि मुझे यह नहीं पता कि मंत्री गुढ़ा ने क्या बोला है और किस संदर्भ में उन्होंने अपनी बात कही है। हम पता करेंगे कि आखिर क्यों कहा और क्या कहा है। क्योंकि कई बार संर्दभ बदल जाता है और जिसका मतलब लोग कुछ और ही निकाल लेते हैं। लेकिन जो भी हो तोल-मोल के ही बोलना चाहिए।

जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि बुधवार को विवादित बयान देने वाले राजेंद्र गुढ़ा मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र झुंझुनूं पहुंचे हुए थे। यहां पर लोगों ने मंत्री से खराब सड़कों के बनने की शिकायत की थी। इसके बाद उन्होंने पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर एनके जोशी को बुलाया और कहा कि मेरे गांव में कटरीना कैफ के गालों जैसी सड़कें बननी चाहिए। क्योंक हेमा मालिनी अब बूढ़ी हो चुकी हैं।

यह भी पढ़िएं-लालू से भी दो कदम आगे निकले गहलोत के नए मंत्री, पहले भी इन नेताओं ने Hema Malini को लेकर दिए ऐसे विवादित बयान

Rajasthan: CM गहलोत के सलाहकार मीणा बोले, पायलट के नेतृत्व में बुरी तरह हारेगी कांग्रेस, जानिए और क्या बोले...

Share this article
click me!