महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे का हाल देख CM गहलोत को याद आया अपना दर्द, कहा-'वो पायलट के साथ हमें गिराने चले थे'

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अग्निपथ से लेकर महाराष्ट्र की सियासत तक पर सवाल खड़े करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला किया। गहलोत ने कहा कि BJP ने पहले मध्य प्रदेश फिर राजस्थान और अब महाराष्ट्र में हॉर्स ट्रेडिंग करने में लगी हुई है। जो डेमोक्रेसी के लिए शुभ संकेत नहीं है। जनता ही माईबाप होती है। वही सरकार बनाती है और वही घर भेजती है।

सीकर (राजस्थान). CM अशोक गहलोत आज पूर्व विधायक सांवरमल मोर के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीकर पहुंचे। यहां CM ने मीडिया से रूबरू होते भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। गहलोत ने कहा कि देश में आज हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि हिन्दू - मुस्लिम एक दूसरे से डरे हुए हैं। जहाँ भी किसी समुदाय कि मैजोरिटी है। वहां दूसरा समुदाय डर के माहौल में रहता है।

पहले मध्य प्रदेश फिर राजस्थान और अब महाराष्ट्र में हॉर्स ट्रेडिंग
महाराष्ट्र में चल रहे राजनितिक घटनाक्रम पर बोलते हुए CM ने कहा कि जहां भी हॉर्स ट्रेडिंग हो रही है। हर स्टेट ही परिस्थिति अलग - अलग होती है। अब वहां क्या होगा। यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। गहलोत ने कहा कि BJP ने पहले मध्य प्रदेश फिर राजस्थान और अब महाराष्ट्र में हॉर्स ट्रेडिंग करने में लगी हुई है। जो डेमोक्रेसी के लिए शुभ संकेत नहीं है। गहलोत ने कहा कि जनता ही माईबाप होती है। वही सरकार बनाती है और वही घर भेजती है।

Latest Videos

देश में हिन्दू मुस्लिम का डर फैला रही बीजपी...जो बहुत खतरनाक है
गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने हिंदुत्व का नारा दिया। तो लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। लेकिन बेरोजगारी , महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। साथ ही केंद्र सरकार सेना में जो अग्निपथ योजना लेकर आई है। इसके बारे में पहले विषेशज्ञों से पूछना चाहिए था जिससे कि अच्छी तरह से स्कीम बन सकती थी। गहलोत ने कहा कि दिल्ली में जो गवर्नेंस हो रही है। वह ED , इनकम टैक्स, सीबीआई जैसी संस्थाओं का दुरूपयोग कर रही है। देश में हिन्दू मुस्लिम को लेकर राजनीति हो रही है। वह भी खतरनाक है। क्योंकि अगर हिंसा होगी तो विकास नहीं होगा। और आज हर गली , कस्बे में हिन्दू मुसलमानो के बीच भय हो गया है। आज जहां मैजोरिटी है। वहां दूसरा पक्ष घबराया हुआ है।

गहलोत बोले- सरकार गिराने में पायलट-शेखावत मिले हुए थे
ERCP के मुद्दे पर बोलते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि गजेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि प्रधानमंत्री ने कहा ERCP के बारे में प्रदेश कि जनता से कोई भी वादा नहीं किया। यदि PM ने एक भी शब्द बोला हो तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। अब जनता गजेंद्र सिंह के राजनीति छोड़ने का इंतजार कर रही है। गहलोत ने कहा कि ERCP 13 जिलों का मामला है। ऐसे में इन जिलों के लोग इन्हे साफ़ कर देंगे। गहलोत ने कहा कि जल संसाधन मंत्री राजस्थान के ही हैं। जिनसे कोई मतभेद होने के बाद भी हम उनसे उम्मीद रखते हैं।

 वसुंधरा सरकार को भी गहलोत ने किया याद
गहलोत ने कहा कि वसुंधरा सरकार बदलते ही रिफाइनरी बंद कर दी। जबकि कांग्रेस ऐसा कभी नहीं करती है। ERCP भी वसुंधरा राजे की सरकार के समय की योजना है। लेकिन हमने सता में आने के बाद इसे आगे बढ़ाने का ही प्रयास किया है। जिसके लिए 9000 करोड़ रुपए फंडिंग है। यदि केंद्र सरकार योजना के लिए एक रुपया भी नहीं देती है। तो भी प्रदेश सरकार योजना को आगे बढ़ाएगी। गहलोत ने कहा कि राजस्थान की एक भी परियोजना राष्ट्रीय परियोजना नहीं बन पाई है। यदि वह इस योजना को वह राष्ट्रीय योजना नहीं बनवा पाते हैं तो उनका इस योजना के बारे में बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

वायनाड को लेकर राहुल गाधी का भी किया जिक्र
वायनाड में राहुल गाधी के हुए हमले पर गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। फ़ोन टैपिंग केस पर बोलते हुए CM अशोक गहलोत ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। गहलोत ने कहा कि गजेंद्र सिंह कोर्ट में स्वीकार कर चुके हैं कि वह आवाज़ उन्ही की है। लोकेश शर्मा पर जो केस दर्ज करवाया। वह उल्टा चोर कोतवाल को डाटे वाली बात है। गहलोत ने कहा कि गजेंद्र सिंह सरकार गिराने के मुख्य किरदार थे। गजेंद्र अब बोल रहे हैं कि सचिन पायलट ने चूक कर दी। ऐसे में इस बात पर ठप्पा लग गया है कि वह उनके साथ मिले हुए थे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'