राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत दो दिनों तक अपने गृह जिला जोधपुर में अपने पैतृक घर पर रहे। इस दौरान सीएम ने जनसुनवाई में लगातार दो घंटे खड़े होकर लोगों की समस्याएं सुनीं। वहां पर मौजूद लोग मुख्यमंत्री का जज्बा देखते ही रह गए।
जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले 2 दिनों से जोधपुर में पड़ाव डाला हुआ है। जोधपुर में ही जन कल्याणकारी कार्यों के दौरान आज उन्होंने जोधपुर में गणेश मंदिर में पूजा अर्चना की। वहां मंदिर के पुजारी ने उन्हें साफा पहनाया और प्रसाद दिया । उसके बाद जब वे घर पहुंचे तो जनसुनवाई में जुट गए। जनसुनवाई के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी फरियाद लेकर वहां पहुंचे थे । 2 घंटे खड़े-खड़े लगातार जन सुनवाई के दौरान अचानक उन्हें कुछ असहज लगने लगा ,तो उन्होंने अपने स्टाफ को इस बारे में बताया। स्टाफ ने तुरंत मुख्यमंत्री को कमरे में विश्राम कराया और चिकित्सकों को इसकी सूचना दी।
तबीयत खराब हुई तो एक घंटे आराम के बाद फिर चल दिए
प्रारंभिक जांच पड़ताल करने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया। चिकित्सकों का कहना था कि सामान्य दिनों से आज कुछ ज्यादा गर्मी होने के कारण साथ ही उमस होने के कारण हल्के चक्कर आए । मुख्यमंत्री ने करीब 1 घंटे आराम किया और उसके बाद में वापस जन सुनवाई के लिए बाहर आ गए।
दो जोधपुर में अपने घर पर रहे सीएम अशोक गहलोत
जनसुनवाई में आयुर्वेद चिकित्सकों ने अपनी कुछ मांगों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र सौंपा । यह पत्र उन्होंने संबंधित विभाग के लिए प्रेषित कर दिया। इस दौरान कई लोग अपनी जन समस्याएं लेकर भी वहां पहुंचे ,जिनका भी मुख्यमंत्री ने उचित निस्तारण किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार रात जोधपुर पहुंचे थे। कल उनका जोधपुर से वापस जयपुर आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। करीब 8 से 10 महीनों में यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री लगातार दो दिन से ज्यादा जोधपुर में अपने घर रहे हैं।