
जयपुर (jaipur). दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई के बाद देशभर के कांग्रेसियों में गुस्सा है। राजस्थान के कांग्रेसी नेता तो पिछले 5 दिन से दिल्ली में ही है और लगातार पुलिस एवं ईडी की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। इस विरोध के बीच में शुक्रवार 17 जून की सुबह उस समय ट्विस्ट आ गया जब अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत पर सीबीआई ने रेड कर दी। जोधपुर में स्थित उनके बंगले और फार्म हाउस में सीबीआई के अधिकारी टीमों सहित पहुंचे और कई तरह के दस्तावेज समेट कर अपने साथ ले गए। साथ ही अग्रसेन गहलोत को जल्द ही पेश होने की बात कही। इसकी सूचना जब दिल्ली में बैठे बड़े भाई मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लगी तो वे बिफर गए, उनका कहना था कि इस पूरे विवाद में केंद्र सरकार को मेरे परिवार को नहीं घसीटना चाहिए था।
गहलोत बोले मैंने तो खुद ही समय मांगा था जांच एजेंसियों से
भाई पर हुई सीबीआई की रेड के बारे में मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मैंने तो खुद ही इनकम टैक्स, सीबीआई और ईडी के बड़े अधिकारियों से 13 जून को समय मांगा था। उन लोगों ने मुझे कोई समय नहीं दिया, उल्टा 15 तारीख को सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर लिया और कुछ सोचने समझने से पहले ही 17 जून 2022 को सुबह- सुबह रेड कर दी।
परिवार को जरूरत, इसलिए वापस आए
मुख्यमंत्री गहलोत ने बताया कि 40- 45 साल से उनके भाई और परिवार के कुछ अन्य सदस्य जोधपुर में ही खाद एवं बीज का कारोबार करते हैं। कुछ नियमितताओं के आरोप लगने के बाद इनकम टैक्स के अधिकारी पहले ही रेड कर चुके हैं। उसके बाद अब सीबीआई ने बिना पूर्व जानकारी रेड डाली है। उन्होने ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई को कोई नहीं जानता उसी तरह मेरे भाई को भी कोई नहीं जानता। गहलोत बोले कि जिस तरह दिल्ली में केंद्र सरकार ने अपनी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया है उसी तरह राजस्थान में भी वह अपनी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करवा रहे हैं। गहलोत बोले फिलहाल परिवार को मेरी जरूरत है, इसलिए मैं जयपुर हूं, लेकिन सोमवार या रविवार को फिर से दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। केन्द्र में भी राहुल गांधी को सरकार बेवजह परेशान कर रही है।
इसे भी पढ़े- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली में, जोधपुर में भाई के घर के सीबीआई ने की रेड,खाद डिस्ट्रीब्यूशन में पूछताछ जारी
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।