भाई पर सीबीआई रेड के बाद भड़के मुख्यमंत्री गहलोत, केंद्र सरकार पर लगाएं ये गंभीर आरोप

नेशनल हेराल्ड मामले में राहूल गांधी से चल रही पूछताछ के विरोध में दिल्ली में धरना दिए बैठे राजस्थान के सीएम 17 जून को भाई के यहां CBI की रेड पड़ने पर जयपुर पहुंचे, बोले परिवार को बीच में घसीटने की क्या जरूरत थी, साथ ही रविवार को वापस दिल्ली जाने की बात कहीं..

Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 17, 2022 2:25 PM IST

जयपुर (jaipur). दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई के बाद देशभर के कांग्रेसियों में गुस्सा है। राजस्थान के कांग्रेसी नेता तो पिछले 5 दिन से दिल्ली में ही है और लगातार पुलिस एवं ईडी की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। इस विरोध के बीच में शुक्रवार 17 जून की सुबह उस समय ट्विस्ट आ गया जब अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत पर सीबीआई ने रेड कर दी। जोधपुर में स्थित उनके बंगले और फार्म हाउस में सीबीआई के अधिकारी टीमों सहित पहुंचे और कई तरह के दस्तावेज समेट कर अपने साथ ले गए। साथ ही अग्रसेन गहलोत को जल्द ही पेश होने की बात कही। इसकी सूचना जब दिल्ली में बैठे बड़े भाई मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लगी तो वे बिफर गए, उनका कहना था कि इस पूरे विवाद में केंद्र सरकार को मेरे परिवार को नहीं घसीटना चाहिए था। 

गहलोत बोले मैंने तो खुद ही समय मांगा था जांच एजेंसियों से

Latest Videos

 भाई पर हुई सीबीआई की रेड के बारे में मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मैंने तो खुद ही इनकम टैक्स, सीबीआई और ईडी के बड़े अधिकारियों से 13 जून को समय मांगा था। उन लोगों ने मुझे कोई समय नहीं दिया, उल्टा 15 तारीख को सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर लिया और कुछ सोचने समझने से पहले ही 17 जून 2022 को सुबह- सुबह रेड कर दी।

परिवार को जरूरत, इसलिए वापस आए
मुख्यमंत्री गहलोत ने बताया कि 40- 45 साल से उनके भाई और परिवार के कुछ अन्य सदस्य जोधपुर में ही खाद एवं बीज का कारोबार करते हैं। कुछ नियमितताओं के आरोप लगने के बाद इनकम टैक्स के अधिकारी पहले ही रेड कर चुके हैं। उसके बाद अब सीबीआई ने बिना पूर्व जानकारी रेड डाली है। उन्होने ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई को कोई नहीं जानता उसी तरह मेरे भाई को भी कोई नहीं जानता। गहलोत बोले कि जिस तरह दिल्ली में केंद्र सरकार ने अपनी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया है उसी तरह राजस्थान में भी वह अपनी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करवा रहे हैं। गहलोत बोले फिलहाल परिवार को मेरी जरूरत है, इसलिए मैं जयपुर हूं, लेकिन सोमवार या रविवार को फिर से दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। केन्द्र में भी राहुल गांधी को सरकार बेवजह परेशान कर रही है।

इसे भी पढ़े- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली में, जोधपुर में भाई के घर के सीबीआई ने की रेड,खाद डिस्ट्रीब्यूशन में पूछताछ जारी

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
साल का सबसे बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में बिछा दी नक्सलियों की लाशें
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts